जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा(मण्ड्रेला) : मण्ड्रेला पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब मय एक स्कूटी जप्त की जाकर हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ डिम्पी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया। महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर उमेश चन्द्र दता आईपीएस व पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्याम सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं वृताधिकारी चिड़ावा शिवरतन गोदारा आरपीएस थानाधिकारी सत्यनारायण उनि० थाना मण्ड्रेला द्वारा टीम का गठन किया जाकर अवैध शराब की बिक्री करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मण्ड्रेला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ ग्राम खुडानिया से अवैध देशी शराब के 60 पव्वे मय बिना नम्बरी स्कूटी इंजन नम्बर JF91EW1281701 चैचिस नम्बर ME4JF914AMW28156 को जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 17 जून 2023 को ईतला मिली की पिलानी से खुडानिया की तरफ एक स्कूटी लेकर अवैध शराब लेकर आ रहा है जो खुडानिया लेकर आ रहा है। वगैरहा ईतला पर धर्मपाल एचसी 2580 मय जाप्ता ने खुडानिया पहुचकर स्कूटी को रूकवाया तो चालक स्कूटी को छोडकर भागने लगा पुलिस जाप्ता ने चालक को पकडा जाकर चैक किया गया स्कूटी बिना नम्बरी स्कूटी इंजन नम्बर JF91EW1281701 चैचिस नम्बर ME4JF914AMW28156 मय 60 पव्वे देशी सादा मदिरा जप्त कर वापसी पर अभियोग संख्या 108 / 23 धारा 19 / 54 आब0 अधि० में अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित पुलिस टीम :
1. धर्मपाल एचसी न० 2580 पुलिस थाना मण्ड्रेला ।
2. नरेन्द्र कुमार कानि0 992 पुलिस थाना मण्ड्रेला |
3. धर्मपाल कानि0 193 पुलिस थाना मण्ड्रेला ।
मुलजीम : अजय उर्फ डिम्पी पुत्र उम्मेद जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी खुडानिया पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुंझुनूं
विशेष भुमिका : नरेन्द्र कुमार कानि० 992 थाना मण्ड्रेला
बरामदगी : बिना नम्बरी स्कूटी इंजन नम्बर JF91EW1281701 चैचिस नम्बर ME4JF914AMW28156 मय 60 पव्वे देशी सादा मदिरा जप्त