झुंझुनूं-खेतड़ी : वेतन विसंगति दूर करने की मांग:जेल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, बोले-समझौतों को लागू करें सरकार

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी सब जेल में रविवार को वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जेल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने पूर्व में हुए समझौते लागू करने की मांग की है।

जेलर मोतीलाल ने बताया कि जेल कर्मचारियों की वर्ष 1998 से वेतन विसंगति को लेकर मांग की जा रही है, जिसको राजस्थान हाई कोर्ट में भी कर्मचारी अपनी समस्या को अवगत करवाया था। जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर उचित लाभ देने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी राज्य सरकार की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जेल कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने से कर्मचारी बार-बार आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में कुछ दिनों पहले प्रदेश के कारागार मंत्री ने भी जेल कर्मचारियों को जल्द वेतन विसंगति दूर कर उचित लाभ देने के आश्वासन दिया था, लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।

जेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर वर्ष 2017 में भी हड़ताल की थी, जिसमें सरकार से लिखित समझौता होने के बाद भी उसे लागू नहीं किया गया। वहीं कर्मचारियों ने जनवरी 2023 में इसका बहिष्कार समझौता लागू करने की मांग की तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद जेल कर्मचारियों ने मैस बहिष्कार को वापस ले लिया गया था, लेकिन जेल कर्मचारियों के समझौते लागू नहीं होने से कर्मचारियों में रोष पनप रहा है और कर्मचारियों की ओर से सात दिवसीय ब्लैक डे मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो जेल कर्मचारियों की ओर से मैस का बहिष्कार कर भूख हड़ताल की जाएगी।

इस मौके पर जेलर मोती लाल, मोहनलाल, सुधा, महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मंजीत, महेंद्र सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget