जयपुर : राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल करते हुए छह आईएएस अफसरों और 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। तीन आईएएस अफसरों को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। तबादला होने वाले छह आईपीएस अफसरों को नए घोषित जिलों में ओएसडी बनाया गया हैं। नए घोषित संभागों में भी विशेषाधिकारी लगाए गए हैं।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर छह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं, जबकि 3 आईएएस अफसरों को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। ट्रांसफर किए गए अफसरों में एपीओ चल रही डॉ. आरुषि ए. मलिक को शासन सचिव और आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, एपीओ चल रहे एच. गुईटे को जॉइंट सेक्रेटरी और आयुक्त, नि:शक्तजन विभाग, राजस्थान, जयपुर, श्रुति भारद्वाज को ज्वाइंट सेक्रेट्री, जल संसाधन विभाग राजस्थान जयपुर से राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान और राजस्थान शिक्षा परिषद और आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर, अवधेश मीणा को आयुक्त और ज्वाइंट सेक्रेटरी नि:शक्तजन विभाग राजस्थान जयपुर से ज्वाइंट सेक्रेट्री गृह विभाग राजस्थान जयपुर, उत्साह चौधरी को गृह विभाग राजस्थान जयपुर के जॉइंट सेक्रेटरी पद से हटाकर एडिशनल कमिश्नर वैट एंड आईटी, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट,राजस्थान जयपुर के पद पर लगाया गया है। डॉ मोहन लाल यादव को राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान और राजस्थान शिक्षा परिषद और आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर से ट्रांसफर कर नव घोषित सीकर संभाग में विशेष अधिकारी के तौर पर भेजा गया है।
तीन आईएएस अधिकारियों को एडिशनल चार्ज सौंपा
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस अफसरों को एडिशनल चार्ज सौंपा है, जो अपने पद के साथ अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इनमें भानु प्रकाश एटरू अपने पद शासन सचिव, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग राजस्थान जयपुर के साथ ही शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आईएएस कैलाश चंद मीणा संभागीय आयुक्त, जोधपुर पद के साथ विशेष अधिकारी पाली संभाग और राजेंद्र भट्ट, संभागीय आयुक्त, उदयपुर पद के साथ ही विशेष अधिकारी बांसवाड़ा पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
14 आईपीएस अफसरों के तबादले
भारतीय पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को नव घोषित जिलों और संभागों में विशेष अधिकारी (OSD) के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। इनमें राजेंद्र कुमार को विशेष अधिकारी,पुलिस अनूपगढ़, पूजा अवाना को विशेष अधिकारी,पुलिस, दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई को विशेष अधिकारी, पुलिस, गंगापुर सिटी ज़िले के पद पर लगाया गया है। जबकि एचजी राघवेंद्र सुहासा को आईजी रेलवे जयपुर से विशेष अधिकारी, पाली सम्भाग, परिमाला को आईजी कार्मिक जयपुर से विशेष अधिकारी पुलिस, बांसवाड़ा संभाग, सत्येंद्र सिंह को आईजी एसओजी जयपुर से विशेष अधिकारी, पुलिस, सीकर संभाग के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
आठ आईपीएस अफसरों को पुलिस विभाग में पोस्टिंग
आठ आईपीएस अफसरों की अलग से तबादला सूची निकली गई है। इनमें मालिनी अग्रवाल को एडीजी पुलिस, जेल राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस ट्रेनिंग, जयपुर, सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर से एडीजी पुलिस टेक्निकल सर्विसेज टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान,जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को आईजी पुलिस,क्राइम जयपुर सेकेंड से आईजी पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय, जयपुर राजेंद्र सिंह को आईजी, लॉ एंड ऑर्डर,पुलिस मुख्यालय जयपुर से आईजी पुलिस, आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह को डीआईजी पुलिस, एसीबी अजमेर से प्रिंसिपल, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर, संजीव नैन को एसपी दौसा से पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण से एसपी दौसा के पद पर ट्रांसफर किया गया है।