झुंझुनूं-खेतड़ी(नानूवाली बावड़ी) : खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी पंचायत में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। पाइपलाइन से पानी निकल जाने से पेयजल सप्लाई भी पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से परियोजना के अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया गया है, लेकिन विभाग के अधिकारियों की नाकामी के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है।
हजारों लीटर पानी रोज बह रहा व्यर्थ
ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी रोज व्यर्थ बह रहा है। उन्होंने बताया कि नानूवाली बावड़ी के वार्ड नंबर 10 ज्योतिबा नगर में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पाइप लीकेज होने से हजारों लीटर पानी रोज व्यर्थ बह रहा है। पिछले 15 दिन से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जबकि ढाणियों में पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। जबकि कुंभाराम जल परियोजना लिफ्ट के कर्मचारी व जलदाय विभाग के कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मेन पाइप लीकेज होने से आई समस्या
ग्रामीण अशोक सैनी ने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट जल परियोजना का मेन पाइप लीकेज होने से करीब बीस फिट ऊंची फुवारे उठ रही है। वही पाइप लाइन के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन के तार जा रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक तरफ उनके घरों के नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहीं दूसरी और नानुवाली बावड़ी में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इसके अलावा वार्ड नंबर 11 शिव मंदिर के पास पाइप लाइन टूटी हुई है, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।
एडवोकेट सतीश कुमार ने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने से पानी सड़क पर भर जाता है तथा सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के एईएन सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन में लीकेज होने की जानकारी मिली है तथा जल्द ही लाईन को ठीक करवाकर पेयजल सप्लाई सुचारु रूप से करवा दी जाएगी।