RPSC Paper Leak : राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है. परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया है. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी हलकान हैं.
जानकारी के मुताबिक आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर बाहर घूमने लगा, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया. बात अधिकारियों तक पहुंच गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया.
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2022, ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा निरस्त, 30 जुलाई को पुन: किया जाएगा इन परीक्षाओं का आयोजन, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने दी जानकारी।
अभ्यर्थियों को ये बताया गया कि परीक्षा का पर्चा बाजार में आ चुका है. पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है. ये परीक्षा अब आज नहीं होगी. कहा जा रहा है कि शाम की पाली में होने वाली परीक्षा के सामान्य ज्ञान और विज्ञान के पेपर भी लीक हो गए हैं..
सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने समान्य ज्ञान का ग्रुप ए और ग्रुप बी का पेपर भी कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब सवा आठ लाख केंडिडेट्स की परीक्षा दोबारा होगी। अब 30 जुलाई को सुबह ग्रुप-ए और शाम को ग्रुप-बी का पेपर फिर से होगा। इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले पेपर लीक का मामला सामने के बाद सामान्य ज्ञान ग्रुप सी का पेपर स्थगित किया और यह परीक्षा 24 दिसंबर के बजाय 29 दिसंबर को हुई।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया- एसओजी से मिली रिपोर्ट के अनुसार 21 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षाओं को निरस्त किया गया है।
गौरतलब है कि आयोग द्वारा आयोजित सीनियर टीचर भर्ती पेपर 2022 में 22 दिसंबर को ग्रुप-बी के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा के लिए 3 लाख 93 हजार 526 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2 लाख 86 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं, 21 दिसंबर को 4लाख 31 हजार 460 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। इस में 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
उदयपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को बेकरिया (उदयपुर) थाने के बाहर 49 अभ्यर्थियों से भरी बस को पकड़ा था। ये सभी चलती बस में आरपीएससी के सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के जीके का लीक पेपर सॉल्व कर रहे थे। पुलिस की सूचना पर आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान ग्रुप सी के पेपर को स्थगित कर दिया था।
किरोड़ी बोले-बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को थोड़ा तो समझो सरकार
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया कि मैने 21 व 22 दिसंबर को वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा लीक के पुख़्ता सबूत दिए थे। मुखिया ने अपने चहेतों-डकैतों को काली कमाई करने की खुली छूट दी, आखिर आज 2 पेपर और रद्द कर दिए, कहीं सरकार ने ED के डर से तो यह फ़ैसला तो नही लिया ? इसीलिए मैं लगातार CBI जांच की मांग कर रहा हूं, जिससे कतरा रहे हैं। मुख्यमंत्री यदि SI, RAS सहित सभी पेपरों की भी जांच हो जाए तो बड़े पैमाने पर नकल सामने आएगी । बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को थोड़ा तो समझो सरकार।
बस में मिले परीक्षा के पेपर
जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई. इस बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के करीब 40 से 45 अभ्यर्थी सवार थे. बताया जाता है कि उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला. अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया.
SOG की रिपोर्ट पर RPSC ने किया फैसला
करीब दो महीने पूर्व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG) ने ग्रेड सेकेंड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई की थी। एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबू लाल कटारा को उनके अजमेर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। कटारा से पूछताछ के दौरान एसओजी को इनपुट मिला कि कटारा ने ग्रुप ए और बी के जीके के पेपर भी लीक किए हैं। इस संबंध में एसओजी की ओर से रिपोर्ट आरपीएससी को भेजी गई और आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया
एसओजी ने किया चालान पेश, ऐसे किया पेपर लीक
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक केस में एसओजी ने उदयपुर की कोर्ट में चालान पेश कर दिया। RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है। चार्जशीट में सामने आया कि परीक्षा से 60 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था। अब तक मामले में करीब 62 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं जबकि एक लाख के इनामी सुरेश ढाका सहित 48 लोगों की तलाश है। एसओजी ने बाबूलाल कटारा, भांजे विजय और ड्राइवर गोपाल के खिलाफ चालान पेश किया।
चार्जशीट से सामने आया है कि 24 दिसंबर को होने वाले सीनियर टीचर एग्जाम का पेपर परीक्षा से 60 दिन पहले अक्टूबर में ही लीक हो गया था। RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर तैयार होते ही सभी सेट की मूल कॉपी अपने सरकारी आवास पर ले गया था। कटारा के पास विशेषज्ञों से पेपर सेट कराने की जिम्मेदारी थी। कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर से सभी सवाल रजिस्टर में लिखवा लिए। इसके बाद उसने प्रिंटिंग के लिए पेपर वापस ऑफिस में जमा करा दिया। भांजे विजय के लिखे रजिस्टर को कटारा ने मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा को दिया। शेर सिंह ने इसकी फोटो अपने मोबाइल में खींची। फो
आखिर में दोनों ही परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला लिया गया।
आयोग (RPSC) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 21 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की निरस्त परिक्षाएं अब 30 जुलाई को होंगी। अब 30 जुलाई को सुबह ग्रुप-ए जबकि शाम को ग्रुप-बी का पेपर होगा।