झुंझुनूं-खेतड़ी(राजोता) : खेतड़ी के राजोता गांव की बेटी ने नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप सदस्य सहीराम गुर्जर, सुरेश राजोता थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच जगदीश गुर्जर ने की।
पूर्व जिला परिषद सदस्य सहीराम गुर्जर ने बताया कि बेटी सुप्रिया का नीट परीक्षा में ओबीसी वर्ग में 473वीं रैंक प्राप्त की। यह गांव के लिए बड़े ही गर्व की बात है।
मुख्य अतिथि डीएसपी हजारीलाल खटाणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां किसी से कम नहीं है। आज के समय में हर क्षेत्र में बेटियां अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में यूपीएससी में चयनित गौरीर की बेटी सोनू कुमारी मान ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। इस युग में कठिन परिश्रम करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते हैं। अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रत्येक युवा को बेहतर रूप से तैयारी करनी चाहिए और अपने सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर अपने मुकाम को हासिल करना चाहिए।
आज के युवाओं को मोबाइल की लत लगने से युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक माता-पिता को जागरूक होकर अपने बच्चे को सही रास्ता दिखाने के लिए अग्रसर होना चाहिए। युवाओं को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए और समाज के विकास में सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से सुप्रिया की सफलता पर गांव में जूलूस निकाला गया। वहीं गांव का नाम रोशन करने वाली बेटी का ग्रामीणों की ओर से साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रभुदयाल मीणा, मनीराम, मुकेश पोसवाल , राकेश शर्मा बीलवा, बिशनाराम झाझड़िया, राजेश कुमार, कैलाश कुमार, शायर देवी, महेन्द्र गुर्जर, सन्तोष शर्मा, रामफल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।