झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना तहसील में हो रही पानी की समस्या को लेकर सत्याग्रह जल के लिए जनता आंदोलन में गुरुवार को भोदन पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया और क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की गई।
नौरंग डांगी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव-ढाणियों में पानी की सबसे बड़ी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुहाना क्षेत्र में पानी का जलस्तर काफी गहरा हो जाने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। सरकारी स्तर पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से लोगों को पेयजल के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत अधिक बढ़ जाती है और महिलाओं को दूरदराज से पानी लेकर आना पड़ रहा है।
डांगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी में सत्याग्रह जल के लिए जनता आंदोलन किया जा रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर राज्य सरकार की ओर से पूर्व में क्षेत्र को डार्क जोन में घोषित किया जा चुका है, लेकिन पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र में कुंभाराम नहर योजना का पानी लाने को लेकर पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। ग्रामीणों की ओर से जल्द ही बुहाना में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिससे पानी का संकट गहराने लगा है। उन्होंने बताया कि यदि इसका कोई सही समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में भारी संकट का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर हेमराज, विकास, सतपाल, रामसिंह, हनुमान प्रसाद, बुधराम, अनिता, सुमन, पुजा, सपना, संजू, भतेरी, विमला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।