झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : गोठड़ा ग्राम पंचायत की शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि परिसर में बुधवार को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्रसिंह थे। अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम जयसिंह चौधरी, गोकुलचंद सैनी, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीडीओ शिशुपालसिंह, श्रवणदत्त नारनोलिया, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बलबीर, सरपंच फोरम अध्यक्ष प्रकाश अवाना, सतवीर मेहरानिया, गफ्फार, शेरसिंह कृष्णियां, परसाराम, लक्ष्मणसिंह मौजूद थे। शिविर के दौरान चार सौ परिवार वालों का पंजीयन कर 1849 गांरटी कार्ड वितरित किए साथ ही तीन ट्राई साईककिल वितरण की। डॉ जितेंद्रसिंह ने संबोधित करते हुए खेतड़ी क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को महंगाई राहत शिविर के मार्फत 40 लाख रूपए की सहायता दे रही है।
उन्होंने बताया कि आज सबसे बड़ी जरूरत रोजगार की है, मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने बबाई रीको इंडस्ट्रीयल का शिलायांस कर सौ करोड़ रूपए स्वीकृत किए है, रीको इंडस्ट्रीयल का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसमें नौ हजार करोड़ रूपए के कारखाने लगाएं जाएंगे। कारखानों में रोजगार खेतड़ी विधानसभा के युवाओं को प्रथम प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुर्जरों को आरक्षण उन्होंने ही दिलवाया है यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बबाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही थी। डॉ सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, अगर भाजपा की सरकार आ गई तो सभी योजनाओं को बंद कर देगी जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संघ अभियान शिविर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में आमजन को एक छत के नीचे ही कई विभागों की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
शिविर के दौरान तीन ट्राई साईकिल वितरण की। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी इस मौके पर अनिल बोहरा, बिल्लू मुरादपुर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक भरगड़, महेंद्र धायल, ग्रामविकास अधिकारी विरेंद्र कुमार, पटवारी विकास मीणा, सीता चौधरी, विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य दीपक कुमार, ब्रह्मानंद दोचानिया, रामानंद शर्मा, रमाकांत शर्मा, पूजा सिहाग, अनीता, प्रेम, मंजू बाकोलिया, अनीता चाहर, रिना गर्सा, ममता शर्मा, रेखा, सुनिता, बिमला देवी, रंजू सैनी, जितेंद्र सोनी, रामसिंह तंवर, मुलाराम, लुणाराम, लीलाराम खटाणा, झंडूराम सैनी, पोकरमल मेघवाल, उदमीराम सैनी, सावरमल, कैलाश, गोविंद, मुलचंद भवरलाल, गोविंद, मेघवाल, राजकुमार, बलराम सैनी, मंगेजराम, संतोष आदि मौजूद थे। संचालन भानुप्रताप ने किया ।
ट्राई साइकिल पाकर खिला चेहरा : गोठड़ा ग्राम पंचायत के महगांई राहत शिविर में तीन विकलांगों को सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्रसिंह ने ट्राई साइकिल वितरण की । टाई साइकिल प्राप्त करने वाले कांसम अली ने बताया कि 13 साल पहले उसके पांव टूट गए थे जिसके चलते वह बिना किसी के सहारे कही भी नहीं जा सकता था जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आज डॉ जितेंद्रसिंह ने ई ट्राई साइकिल देकर यह समस्या दुर कर दी।
गोद भराई की रस्म अदा : गोठड़ा की शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि में आयोजित महंगाई राहत शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजंय से तीन महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की गई। महिला पर्यवेक्षक कमलेश मंडार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्रसिंह ने गर्भवती तीन महिलाएं खुशबु, सुनिता व रितु सैनी की गोद भराई की रस्म अदा की। इस मौके पर पूनम, सरोज, सुशीला, रेखा, संतोष, मंजू, विमला, सविता, सजना, कमला, सविता अग्रवाल आदि मौजूद थी।