जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बुधवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में जाकर लार्वा स्पॉट ढूंढकर एमएमलो डलवाया और सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद अधिकारियों को अवगत करवाया। डॉ डाँगी ने बुधवार को एपीडिमिमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप और माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कौशिक की टीम को साथ लेकर राणी सती से लेकर पुलिस लाइन तक शहर के पानी एकत्रित होने वाले स्थानों, गत वर्ष अधिक मात्रा में डेंगू केस मिलने वाले स्थानों का विजिट कर वहां पर मीले लार्वा को नष्ट करवाने के जला हुआ आयल डलवाया। साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को सफाई के लिए अवगत करवाया।
सीएमएचओ ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में एंटी लार्वा एक्टिविटी आयोजित की जा रही है अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो क्रॉस विजिट कर सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में एंटी लार्वा एक्टिविटी हुई कि नही। उन्होंने बताया शहरी क्षेत्र नगर निकाय के साथ समन्वय स्थापित कर इन गतिविधियों को सम्पादित कर मानसून से पहले लार्वा को खत्म करना है ताकि बारिश के बाद खतरनाक डेंगू को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील कि वे अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दे। नालियों में रेगुलर जला हुआ आयल डलवाये। कूलर, गमले,टँकीयो का नियमित रूप से पानी बदले। कबाड़ टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दे।