हरियाणा : हरियाणा सरकार ने किसानों की मांगें मानी, जेल में बंद किसान होंगे रिहा, MSP पर होगी सूरजमुखी की खरीद

हरियाणा : लंबी खींचतान के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार ने किसानों की मागों को मान लिया है। सरकार ने सूरजमुखी को प्रति क्विंटल 6400 रुपये के भाव से खरीदने और जेल में बंद सभी किसानों को रिहा की मांग को मान लिया है। वहीं किसानों और सरकार के बीच समझौता होने से 31 घंटे बाद नेशनल हाईवे खुल गया है। जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली।

सरकार के इस फैसले से किसान खुश हैं। किसान नेता कल जेल से रिहा हो जाएंगे। शासन की ओर से डीसी व एसपी धरनास्थाल पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को भरोसा दिया। इसके बाद भाकियू प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, सुरेश कौथ ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। जीत की खुशी में किसानों ने आतिशबाजी की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget