झुंझुनूं-सिंघाना : वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर पत्थर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। इस संबंध में वन विभाग की टीम की ओर से ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाए गए हैं।
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध खनन, हरी लकड़ियों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार रात को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कुछ लोग तातीजा की अरावली की पहाड़ियों अवैध खनन करने में लगे हुए हैं तथा ट्रैक्टर में भरकर पत्थर ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर वन विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया और सिंघाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।
इस दौरान माकड़ो, तातीजा की तरफ से सिंघाना की ओर दो अवैध खनन कर पत्थर से भरे ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिए। नाकाबंदी कर रही विभाग की टीम ने जब उन ट्रैक्टरों को रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालकों ने जबरदस्ती भागने का प्रयास किया, लेकिन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टरों को रुकवा लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके से अवैध रूप से खनन कर पत्थर ले जाने के मामले में ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया तथा पत्थरों से भरे दोनों ट्रैक्टरों को सिंघाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में वन विभाग की ओर से ट्रैक्टर चालक राकेश पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी डूमोली व विजय सिंह पुत्र भगवानाराम निवासी गाड़ाखेड़ा के खिलाफ थाने में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि वन विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, वनरक्षक शाहरुख खान, सत्यवान पूनिया, सरला कुमारी, महिपाल सिंह रिणवा आदि शामिल थे।