झुंझुनूं : साइबर ठग का नए तरीका:परिचित के देहांत का भेज रहे है फेक मैसेज, क्लिक करते ही अकाउंट खाली

झुंझुनूं : साइबर ठग नए नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ठग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब लुक हू डाइड मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसकी आड़ में साइबर ठग फिशिंग सॉफ्टवेयर भेज रहे हैं। भूल से इसे ओपन करने वाले लोगों के खातों में से हैकर्स राशि उड़ा रहे हैं।

इसमें शातिर ठग-हैकर्स यूजर्स को दोस्त बनकर मैसेज करते हैं। मैसेज में लुक हू जस्ट डाइड लिखा होता है। वह एक न्यूज आर्टिकल जैसा लिंक शेयर करते हैं। मैसेज में बहुत उदास या मुझे पता है कि आप उसे जानते हैं।

जैसे शब्द लिखे जाते हैं। यह लोगों को फांसने की चाल होती है। जैसे ही लोग अन्जाने में लिंक पर क्लिक करता है। शातिर ठग और हैकर्स लिंक में हानिकारक सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स की फेसबुक अकाउंट की लॉगिन प्राप्त कर लेते हैं।

इन डिटेल्स की मदद वे लोगों के खातों में सेंध लगाते हैं और उसमें से रकम उड़ा लेते हैं। फेसबुक पर जुड़ी हर एक जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है।

पुलिस कर रही है सावधान

पुलिस के सोशल मीडिया पेज और वाट्सएप ग्रुप से भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जाता है। घटना होने पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की घटनाओं के वे शिकार नहीं बनें।

ऐसे बनाते हैं शिकार

  • बनाते हैं फ्रैंड का फेक अकाउंट
  • मैसेंजर पर भेजते हैं मैसेज
  • मैसेज में लिखते हैं देखिए किसकी हुई मौत
  • मैसेज के साथ होता है फ्रॉड लिंक
  • चोरी कर लेते हैं फेसबुक अकाउंट से डिटेल
  • ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर और बर्थ डेट भी चोरी
  • संदिग्ध लिंक को खोलने से बचें

साइबर लॉ एक्सपर्ट एडवोकेट रवीन्द्र लांबा ने बताया कि ठग तरह-तरह के लुभावने मैसेज भेजकर ठगी करते हैं। कभी कोई स्कीम, मुफ्त ऑफर जैसे मैसेज भेजे जाते हैं। इनका इस्तेमाल बैंक खातों से रकम उड़ाने, पर्सनल डेटा चुराने और अन्य के लिए करते हैं। संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें। अगर ऐसी घटना हो जाए तो तुरन्त 1930 पर संपर्क करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget