नागौर-रिया बाड़ी : रालोपा की बुल्डोजर रैली:सरकार बजरी माफिया पर निर्णय ले, नहीं तो मंत्रियों को जयपुर में बंधक बना देंगे- बेनीवाल

नागौर-रिया बाड़ी : नागौर के रिया बाड़ी में रालोपा प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफिया के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान सभा में बेनीवाल ने कहा- ‘माफिया के खिलाफ सरकार निर्णय ले, नहीं तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। मंत्रियों और सीएम को हम जयपुर में ही बंधक बना देंगे।’

माफिया की कलेक्टर-एसपी सहित नेता-अफसरों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा- ‘लाखों की मंथली हर माह अफसरों के पास जाती है। रिया बड़ी के थाने की मंथली ही एक करोड़ रुपए से अधिक है। खेतों में 5 लाख टन से अधिक बजरी एकत्र कर रखी है, यह किसानों के खेत हैं, इनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। लूणी सहित आसपास की नदियों में 20 मीटर से ज्यादा खुदाई कर दी गई है। एक ही व्यक्ति के नाम 82 से ज्यादा ठेके हैं।’

खतरों से खेलते रहे युवा

बजरी माफिया के खिलाफ रैली के दौरान समर्थक क्रेन पर चढ़कर बेनीवाल पर फूल बरसाने लगे। लेकिन उन्हें किसी ने रोका नहीं। बड़ा सवाल है कि कोई अनहोनी होती तो आखिर कौन जिम्मेदार होता?

Web sitesi için Hava Tahmini widget