झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : सांतौर के पूर्व सरपंच के खिलाफ साढ़े दस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला हुआ दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय शर्मा

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : सांतौर के पूर्व सरपंच के खिलाफ साढ़े दस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला हुआ दर्ज। पचेरी कलां थाने के सांतौर निवासी पूर्व सरपंच पर लोन के साढ़े दस लाख रुपए हड़पने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस के कलेक्शन मैनेजर संग्रह प्रबंधक मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि 25 अगस्त 2014 को सांतौर के पूर्व सरपंच सतवीर सिंह ने चार लाख पचास हजार का लोन अपनी गाड़ी HR-66-7975 ASHOK LEYLAND 4010 FBT मॉडल 2006 पर लिया था गारंटर के तौर पर उसने सुरेंद्र कुमार पुत्र चिरंजी निवासी गूलावला तहसील महेंद्रगढ़ को रखा था और सुरेंद्र ने अपनी सहमति प्रदान कर गारंटी दी थी। लोन लेने के बाद दोनों की सांठगांठ से कंपनी के पैसे हड़प गए परिवादी मुकेश कुमार ने बताया कि आज तक कंपनी का करीब साढ़े दस लाख (1075717) बकाया है और वह इस राशि के लिए 7 साल से चक्कर लगावा रहा है वही अनेक नोटिस दे कर इतला कर चुके हैं कई बार मुलाकात कर लोन का ऋण चुकाने की बात की लेकिन उल्टा पूर्व सरपंच व गारंटर ने उन्हें धोस दिखाकर धमकाया। जिस पर रिर्पोट के थानाअधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget