कोटपूतली : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोटपूतली में 460.66 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 430.82 करोड़ लागत के कुल 56 शिलान्यास और 29.84 करोड़ लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश के ओवरऑल डवलपमेंट के लिए काम कर रही है। प्रदेश को 2030 तक अग्रणी राज्य बनाने की सोच के साथ काम किया जा रहा है। राज्य में जनता का पैसा जनता पर खर्च कर लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी की जा रही है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोटपूतली में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर की विज़िट करने के बाद विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 वर्ष में प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता से जो वादे किये गए थे, उन्हें पूरी शिद्दत के साथ निभाया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि पिछले पांच बजट में राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया, बल्कि बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन कर राज्य में विकास कार्यों को गति दी गई।राजस्थान 11.04 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर के साथ देश में आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है।
अब नहीं महंगाई की मार-मोदी सरकार पर कटाक्ष…
गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, अब नहीं महंगाई की मार। दरअसल ये नारा बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिया था। जिसमें कहा था, अब नहीं महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प आयोजित कर हमारी सरकार आमजन को 10 योजनाओं से लाभान्वित करवा रही है। इन कैम्पों में अब तक लगभग 1.50 करोड़ परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर 6.50 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
लम्पी रोग से मृत गायों की मुआवजा राशि भी लाभार्थियों के खातों में डीबीटी की जाएगी -सीएम
गहलोत बोले, हाल ही में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 14 लाख उपभोक्ताओं के खातों में 60 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। जल्द ही लम्पी रोग से मृत गायों की मुआवजा राशि भी लाभार्थियों के खातों में डीबीटी की जाएगी। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में दो दुधारू पशुओं के लिए 40 हजार रुपये प्रति पशु बीमा का प्रावधान किया गया है। बीमा का प्रीमियम राज्य सरकार वहन कर रही है।
अधिकांश उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया – गहलोत
सीएम ने कहा, राज्य में 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क करने से अधिकांश उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। किसानों को भी 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क दी जा रही है।
जो वादे किये, वो निभा रहे…
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता से किए गए वादों को तत्परता से निभा रही है। प्रदेश में 1.50 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं जबकि इतनी ही प्रक्रियाधीन हैं। जल्दी ही प्रदेश की महिलाओं को तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ निःशुल्क स्मार्टफोन देने का वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा शुरू की गई योजनाएं तात्कालिक नहीं हैं, बल्कि ये लगातार जारी रहेंगी। आगामी समय में इन योजनाओं को और मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में और भी अच्छी योजनाएं लेकर आएगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिरमौर राजस्थान…
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी है। राज्य में अधिकांश प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाएं होने से अब विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। विगत पांच सालों में राज्य में लगभग 300 कॉलेज खोले गए हैं। प्रदेश में अब करीब 95 विश्वविद्यालय हो चुके हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में भी राजस्थान सिरमौर है। 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा राजस्थान के अलावा देश में कहीं भी नहीं है। प्रदेश की जनता को कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है।
जिला बनने से होगा चहुंमुखी विकास…
गहलोत ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोटपूतली-बहरोड़ को नया जिला बनाया गया है। दशकों पुरानी यह मांग पूरी होने से लोगों में उत्साह है। नया जिला बनने से विकास कार्य तेजी से होंगे और जिले का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस जिले की दिल्ली एवं जयपुर से नजदीकी होने के कारण सुविधाएं ज्यादा तेजी से विकसित होंगी।
प्रतिमाओं का किया अनावरण…
अपने कोटपूतली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण भी किया।समारोह में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, विधायक गोपाल मीना, इन्द्राज गुर्जर, श्री संदीप यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी ऑक्ट बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
460.66 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, ये हुए लोकार्पण…
- नाला निर्माण कार्य सब्जी मंडी से पेट्रोल पम्प तक बानसूर रोड, कोटपूतली
- सार्वजनिक शौचालय व रेन बसेरा का निर्माण कार्य बस स्टेड के पास, कोटपूतली
- सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पंजाब नेशनल बैक के पास, कोटपूतली
- फायर स्टेशन का निर्माण कार्य नागाजी की गोर के पास, कोटपूतली
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक कोटपूतली के बनार ग्राम सेवा सहकारी समिति में आरकेवीवाई योजना के तहत गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के टोरडा ग्राम सेवा सहकारी समिति में आरकेवीवाई योजना के तहत गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के भूरीभडाज ग्राम सेवा सहकारी समिति में आरकेवीवाई योजना के तहत गोदाम निर्माण कार्य
- विधान सभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के श्री कृष्ण द्वारिकपुरा सहकारी समिति में आरकेवीवाई योजना के तहत गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के दांतिल ग्राम सेवा सहकारी समिति में आरकेवीवाई योजना के तहत गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के दांतिल ग्राम सेवा सहकारी समिति में कृषि योजना के तहत सीएचसी(कस्टम हायरिंग सेंटर) गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक कोटपूतली के कल्याणपुरा कलां ग्राम सेवा सहकारी समिति में, कृषि योजना के तहत सीएचसी-कस्टम हायरिंग सेंटर गोदाम निर्माण कार्य
- विधानसभा कोटपूतली के ब्लॉक पावटा के ढाढा ग्राम सेवा सहकारी समिति में कृषि योजना के तहत सीएचसी कस्टम हायरिंग सेंटर गोदाम निर्माण कार्य
- ग्राम गोनेडा में आरआईडीएफ-26 योजना के तहत पशु चिकित्सालय
- ग्राम बनार में आरआईडीएफ- 26 योजना के तहत पशु चिकित्सालय
- ग्राम बनार में आरआईडीएफ-26 योजना के तहत पशु चिकित्सालय उपकेन्द्र
- ग्राम गोपालपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र
- ग्राम बनका में उप स्वास्थ्य केन्द्र
- ग्राम सांगटेडा में उप स्वास्थ्य केन्द्र
- देवता-छारदडा-बखराना-निहालपुरा- बडिया वाली ढाणी (एमडीआर) सड़क
- एन.एच 48 से फौजावाली स्कूल होते हुए डपिंग यार्ड तक सड़क एनएच-48 से एक्सचेंज ऑफिस होते हुए पटेल वाले रास्ते तक मय नाली सड़क
- एनएच-48 से एक्सचेंज ऑफिस होते हुए पटेल वाले रास्ते तक मय नाली सड़क
- डाबला रोड़ से छेपट प्लाजा होते हुए मानसी विहार तक सड़क
- राजकीय सेठ लक्ष्मीचन्द सवाईका सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में भूतल और प्रथम तल मय टॉयलेट का निर्माण कार्य
- एनएच-48 से श्याम मंदिर होते हुए ढाणी रावतो वाली तक सड़क
- राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय भवन के पूर्व दिशा में नया ओपीडी ब्लॉक मय बरामदा
- राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय की ओपीडी गैलेरी में कोटा स्टोन और वार्ड शौचालय
- राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में आईपीएचएल लैब
- पीआईपी के तहत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय परिसर में 16 चिकित्सक आवास और 16 चिकित्साकर्मी के लिए आवास
- पीआईपी के तहत चिकित्सालय में 12 बेडेड एमएनसीयू नए वार्ड
- पीआईपी के तहत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में 25 बेडेड के 04 नये पीएनसी वार्ड
- राजकीय बीडीएम चिकित्सालय में मरीजों की जांच सुविधा हेतु एमएनजेवाई के तहत आरएमएससीएल द्वारा 02 नई सोनोग्राफी मशीन (कलर डोपलर)
- ये हुए शिलान्यास…
- नगर परिषद कोटपूतली में सीवरेज लाइन डालने के कार्य
- तीन कमरे मय जीना भोला सैनी की स्कूल गौषाला रोड खेडकी वीरभान
- ग्राम फतेहपुरा कलां से श्मषान घाट तक सीसी रोड निर्माण कार्य फतेहपुरा कला
- सड़क निर्माण कार्य मय नाली मन्दिर चौक से आम रास्ते की ओर खेडकी वीरभान
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा खुर्द में तीन कमरां का निर्माण कार्य कल्याणपुरा खुर्द
- श्मशान शमशान भूमि में इण्टरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य सरूण्ड
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे मय बरामदा निर्माण कार्य चतुर्भुज
- सुन्दरपुरा लिंक रोड से रामावतार एलआईसी वाले की ढाणी तक डामर सडक निर्माण कार्य फतेहपुरा कला
- सड़क मय नाली निर्माण कार्य गोपालपुरा रोड से हरनाम के मकान की ओर खेडकी वीरभान
- सामुदायिक भवन निर्माण चतुर्भुज
- सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य संजय के मकान से नत्थु की दुकान की ओर खेड़की बीरभान
- सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य एनएच-08 से आश्रम की ओर खेड़की वीरभान
- श्मशान भूमि पिरोतो जी में इण्टरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य सरूण्ड
- सड़क निर्माण कार्य एनएच-48 से मीणा मठ की ओर पनियाला
- शहरी पेयजल संवर्धन योजना, कोटपूतली
- ग्राम मलपुरा में आरआईडीएफ-26 योजना के तहत पशु चिकित्सालय
- स्टेट हाईवे 37-बी पर नारेहडा बाईपास एसआरएफ स्टटे हाईवे के तहत निर्माण कार्य
- सुदृढ़ीकरण और चौडाईकरण कार्य रामपुरा खुर्द (एसएच-83) से सरूंड (एसएच-37बी) वाया नीमली, रूपपुरा, फतेहपुरा खुर्द, कुनेड, ककराना, भूरी भराज, सुजातनगर, बीठलोदा, पवाना अहीर, ढाणी भोम सिंह वाली एवं ढाणी बडियावाली एसआरएफ स्टेट एमडीआर के तहत
- एनएच-48 जंक्शन-गोपालपुरा -चिमनपुरा एसआरएफ स्टेट एमडीआर के तहत फोरलेन रोड (कोटपूतली बानसूर सडक एमडीआर-25 का दवे ता तक विस्तार वाया चिमनुपरा बनेठी सडक किलोमीटर 6/400 से 15/900)
- जिला परिवहन कार्यालय कोटपूतली के भवन निर्माण का कार्य
- एमडीआर 251 (पाथरेडी) से एमडीआर 228 तक सड़क निर्माण
- घीसाराम घोडी वाले से सुन्दर पोसवाल की मूर्ति तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- सांगटैडा में पीडब्ल्यूडी रोड से आगे तक सडक कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- रामसिंहपुरा से बोरा वाली तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- नागाजी की गौर से भालोजी होते हुए कल्याणपुरा तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- वार्ड नं. 01 व 13 में डामर रोड निर्माण कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- एन.एच. 48 से जोशी वाली स्कूल होते हुये ग्रासिम रोड तक सडक निर्माण कार्य 0/00 से 3/00 के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24
- एन.एच. 48 से सीताबाबा की ढाणी तक 0/00 से 3/00 के तहत मिसिंग लिंक रोड वर्ष 2023-24
- कृपा के तिबारे से सुरदासवाली तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- सुजातनगर मोड से कामलोडियो की ढाणी होते हुये गुल्यावाली तक चैनेज 0/00 से 2/500 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- भरता के मकान से लीला पतालिया होते हुये कूनेड तक 0/00 से 2/500 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- चतुर्भुज महावीर के कुए से बामनवास वाली तक मुख्यमत्रीं बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- पंडितपुरा मैन पुलिया से गांधीनगर एस.सी के मोहल्ले से भूरी भडाज तक सडक निर्माण कार्य 0/00 से 2/00 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- भौनावास फतहे पुरा नहर से भूतेश्वर महाराज तक 0/00 से 1/00 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- रामजीलाल वकील कंवरपुरा के मकान की तरफ से कल्याणपुरा खुर्द तक 0/00 से 2/00 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- सुदरपुरा ढाढा गौशाला से नाडा वाला हनुमान मंदिर की ओर 0/00 से 1/900 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- राजनौता रोड से वाया बालकनाथ मंदिर होते हुये नोपा की ढाणी तक चैनेज 0/00 से 1/900 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- देवता बस स्टैण्ड से सत्तु सागर की ढाणी तक सडक निर्माण कार्य 0/00 से 1/700 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- ग्राम बसई की ढाणी उपली से जाहिदपुरा तक सडक निर्माण कार्य चैनेज 0/00 से 1/600 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- ग्राम खडब में उमराव सरपंच के मकान से डालूकावाली ढाणी 0/00 से 1/500 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- बखराना चौराहा से जीता की ढाणी होते हुये गाडोदिया तक सडक निर्माण कार्य 0/00 से 1/500 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- ग्राम भैसलाना से जाटो वाली ढाणी होते हुये रेवती के मकान एवं मीणा के श्मशान होते हुये मीणा की ढाणी तक 0/00 से 1/300 के तहत मिसिंग लिंक सड़क वर्ष 2023-24
- पनियाला में सीसी सडक कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- बुद्धादास मंदिर से हीरामल मंदिर तक आइटीआई रोड मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- हरिहर रोड से आवासन मण्डल तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- ढाणी म्याउ वाली में गोकल हलवाई से कायथावाली तक सडक निर्माण कार्य, अमाई मुख्यमंत्रीं बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- ग्राम चूरी में बनेठी लिंक रोड से जोहडी की ओर सडक निर्माण कार्य 0/00 से 1/00
- सरूण्ड श्मशान पीताला वाली से मीणा वाली ढाणी तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत सड़क निर्माण
- फौजावाली से पटलों की ढाणी तक सीसी सड़क मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- एन.एच. 08 कंवरपुरा से अमीलाल एडवोकेट व सूरजमल यादव के मकान की तरफ 0/00 से 0/700 के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24
- वार्ड नं. 10 मैन रोड से जयराम सैनी तक मुख्यमंत्रीं बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- सरूण्ड जालरा की ढाणी से सैनियों की ढाणी तक मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत निर्माण
- सरकारी स्कूल खडब से बालाजी मंदिर तक पवाना अहीर की तरफ 0/00 से 1/00 के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24
- पंडितपुरा मैन रोड़ से नन्दा वाली ढाणी होते हुए टीला वाली ढाणी की रोड़ तक के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24
- पानेडा छारदडा डामर सडक से काकरा वाला महाराज मिंदर तक 0/00 से 0/550 के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24
- कीरतपुरा ढाणी रोड से शक्ति यादव के मकान तक ग्राम पाथरेडी 0/00 से 0/550 के तहत मिसिंग लिंक वर्ष 2023-24