सीकर : सीएम बोले- महिलाएं मोबाइल खरीद लें, पैसा सरकार देगी:अमाउंट सीधे अकाउंट में आएगा; ED को कार्रवाई से पहले दी जाती है लिस्ट

सीकर : प्रदेश की महिलाओं के लिए सीएम ने बड़ी घोषणा की है। बजट घोषणा में शामिल महिलाओं को मोबाइल देने का वादा अब जल्द पूरा होने वाला है। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने कहा है- यदि किसी वजह से टेंडर नहीं हो पाते हैं तो वे (महिलाएं) खुद मोबाइल खरीद लें। और, इसका पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा।

दरअसल, सीएम शुक्रवार को शेखावाटी के दौरे पर थे। सीकर के खंडेला में महंगाई राहत शिविर में उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार की मोबाइल वितरण की योजना है। यदि इसके टेंडर नहीं होते हैं तो ऐसी सुविधा दी जाएगी कि लोग मोबाइल खरीद लें। इसके बाद एक फिक्स अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ये थी सरकार की योजना

23 फरवरी, 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। तय भी कर दिया गया था कि अगस्त यानी रक्षा बंधन तक महिलाओं को ये मोबाइल दे दिए जाएंगे।

इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। इसमें स्मार्टफोन, सिम, 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि शामिल होने थे। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 6 हजार रुपए तक तय कर दी गई थी।

लेकिन, चिप की वजह से मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन में देरी हो रही थी। ऐसे में इन महिलाओं को इस राखी (रक्षा बंधन) तक मोबाइल मिले इसके लिए सीएम ने अब ये घोषणा की है कि महिलाएं यदि अपने स्तर पर भी मोबाइल खरीद लेती हैं तो एक फिक्स अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये अमाउंट कितना होगा और कैसे आएगा। लेकिन, ये दावा किया जा रहा है कि राखी तक सरकार अपने वादे को जरूर पूरा कर लेगी।

ईडी की कार्रवाई पर भी साधा निशाना

अपने भाषण में सीएम ने प्रदेश में दो दिन पहले हुई ईडी की कार्रवाई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईडी को पहले से ही लिस्ट दे दी जाती है कि उन्हें किन-किन लोगों पर कार्रवाई करनी है। हम तो पहले से ही जानते थे कि जहां-जहां देश में चुनाव हुए हैं। सब जगह पहले ईडी जाती है।

वे बोले- ईडी के अधिकारियों को कहना चाहूंगा कि आप दबाव में काम न करें। आपने नौकरी के प्रति शपथ ली है तो आपका दायित्व है कि आप निष्पक्ष काम करें। सबके साथ न्याय सुनिश्चित करें। चाहे सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो या फिर ईडी। यदि वह बिना दबाव के निष्पक्ष काम करें तो हम उनका स्वागत करेंगे। गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां पर चुनाव होते हैं वहां ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को भेज देती है।

जनता से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा।
जनता से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा।

महंगाई राहत कैंप में बंट चुके हैं 6 करोड़ से ज्यादा के गारंटी कार्ड

मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अब तक जो महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए हैं, उनमें अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड बंट चुके हैं। डेढ़ करोड़ परिवार जुड़ चुके हैं।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

बीजेपी पर साधा निशाना

गहलोत ने कहा कि आज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं। केंद्र सरकार को कानून मंत्री को हटाना पड़ा।

गहलोत ने कहा कि जेपी नड्डा कहते हैं कि 2014 के पहले भारत की सेना ने घुटने टेके हुए थे। यह जवानों और सेना का अपमान है। क्या 2014 के पहले युद्ध नहीं हुए। भारत की सेना ने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का घर में घुसकर सरेंडर करवाया था।

वहीं, महादेव सिंह खंडेला के विधानसभा क्षेत्र को सीकर या नीमकाथाना में शामिल करने की बात पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि खंडेला जी आप चिंता मत करिए। आप सीकर में रहना चाहते हो तो यहीं रहोगे, कोई आपका कुछ नहीं करेगा।

ज्ञापन लेकर आए लोगों से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत।
ज्ञापन लेकर आए लोगों से बातचीत करते हुए सीएम अशोक गहलोत।

इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल नोट बदलती है। 2 हजार रुपए का नोट जारी करती है तो भी कहती है कि इससे महंगाई और भ्रष्टाचार, आतंकवाद खत्म हो जाएगा। वहीं अब जब इसे बंद कर रही है तो भी यही बात कह रही है।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark