नई दिल्ली : WFI के ऑफिस पहुंची दिल्ली पुलिस: संगीता फोगाट के साथ 30 मिनट हुई पूछताछ, बृजभूषण के घर पहुंचने की खबर गलत

नई दिल्ली : महिला पहलवानों की लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई के ऑफिस पहुंची।  पुलिस के साथ महिला पहलवान संगीता फोगाट भी थीं। 15 जून तक पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी है। वहीं नाबालिग के पिता ने कहा था कि सिंह पर लगे आरोप झूठे हैं।

बृजभूषण के घर नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस महिला पहलवान संगीता फोगाट को शुक्रवार सुबह WFI के कार्यालय ले गई थी। यंहा दिल्ली पुलिस ने करीब आधे घंटे जांच की । उसके बाद वापस आ गई। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी प्रणब साहिल ने महिला पहलवान को बृजभूषण के घर ले जाने की बात से इंकार किया।

अगले हफ्ते कोर्ट में पेश की जाएगी जांच रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही है। पुलिस कोर्ट में अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी ने कम से कम 180 लोगों से पूछताछ की है।

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवान
जानकारी के लिए बता दें कि देश के शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न ममले में उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बीते बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकाती की और 15 जून तक पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो जाएगा।

डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझसे मिलने कोई नहीं आया है। जब मीडिया ने सिंह से पूझा कि क्या आपके आवास पर पूछताछ के लिए पुलिस पुहंची थी तो उन्होंने इस बात से मना कर दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1667135150147387392?s=20
Web sitesi için Hava Tahmini widget