झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ी उपखंड के खरखड़ा में एलएनटी कंपनी के संविदा कर्मचारी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । प्रशासन की ओर से कल शाम से ही समझाइश का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण 20 लाख रुपए मुआवजा और मृतक के दो बेटों को संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मोहनलाल कुंभाराम नहर परियोजना में काम कर रही एलएनटी कंपनी में संविदा पर नौकरी करता था। 3 जून को रात 10 बजे गोठड़ा के लिए पेयजल सप्लाई की लाइन का वॉल खोलने के लिए टैंक में उतरा था। इस दौरान गिरने से वह घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए जयपुर ले जाया गया, जहां गुरुवार को कर्मचारी मोहनलाल की मौत हो गई। मोहनलाल की मौत होने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और एलएनटी कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मोहनलाल अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। वह पिछले छह साल से आठ हजार रुपए में संविदा की नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। टैंक में गिरने से घायल होने के बाद एलएनटी कंपनी ने उसकी कोई सुध नहीं ली। परिवार की हालत काफी दयनीय होने के कारण उसका सही तरीके से उपचार नहीं हो पाया। जिसकी वजह से वह मौत का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने एलएनटी कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यदि कंपनी द्वारा उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर तहसीलदार विवेक कटारिया, खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत, सर्व समाज सेना के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह सेफ्रागुवार, गोपी मेहरा, रामनिवास, भगवान सहाय, सत्तू सिंह, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, सत्यनारायण, रामनिवास समेत अनेक लोग मौजूद थे।