झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी उप तहसील अब तहसील बनी: नोटिफिकेशन जारी, तहसीलदार सहित 14 पदों के लिए मिली मंजूरी

झुंझुनूं-पिलानी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 की पालना के क्रम में नवक्रमोन्नत तहसील कार्यालय के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, निजी सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित 14 पदों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी जारी कर दी गई है।

राज्य सरकार के राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव कालूराम ने इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। पिलानी में तहसील कार्यालय शुरू हो जन पर स्थानीय लोगों को अब मूल निवास, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट सहित राजस्व सम्बन्धी अन्य कामों के लिए सूरजगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनका काफी समय भी बचेगा।

आदेश जारी होने पर बांटी गई मिठाई

उप तहसील कार्यालय को तहसील में क्रमोन्नत करवाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार फौजी, नगेंद्र ‘बंटी’ नोवाल, पुनीत रूथला, मंजू सैनी, रतन सैनी, विकास जाखोदिया, चन्दन कुमावत, नबील खान, सुनील पण्डित सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने विधायक जेपी चंदेलिया का आभार जताया है। उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने का नोटिफिकेशन जारी होने पर कार्यकर्त्ताओं ने उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार को व अन्य लोगों को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget