जयपुर : सीआईडी की कार्रवाई : 10000 रुपये इनामी अभियुक्त भरतपुर से दस्तयाब, ब्लैकमेलिंग व ऑनलाइन ठगी में है वांछित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

जयपुर : ओएलएक्स पर ठगी और ऑनलाइन ब्लैकमलिंग के मामले में थाना खोनागोरियान में दर्ज मुकदमें में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा 10000 रुपये के इनामी आरोपी को भरतपुर के कैथवाडा थाना इलाके से दस्तयाब कर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी आजम खान पुत्र उमर खान निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध जयपुर पूर्व जिले के थाना खो-नागोरियान में राजस्थान के कई जिलों में लोगों से ओएलएक्स पर ठगी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय से 10000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

एडीजी एमएन ने बताया कि प्रदेश में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम निगरानी रख लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपी के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर डीआईजी डॉ राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग और एएसपी राजेश मलिक के सुपरविजन में एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व रविंद्र सिंह तथा कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की टीम गठित कर जयपुर व भरतपुर रेंज भेजी गई थी।

डीआईजी डॉ प्रकाश ने बताया कि सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रेकी के बाद आरोपी आजम खान को दस्तयाब किया। जिसे जयपुर लेकर थाना खोनागोरियांन पुलिस को सुपुर्द किया। मामले में अग्रिम अनुसंधान क्राइम ब्रांच के एएसपी कुशाल सिंह द्वारा किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget