झुंझुनूं : विराेध-प्रदर्शन:किसानाें पर लाठीचार्ज के विराेध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : हरियाणा के शाहबाद में किसानाें पर हुए लाठीचार्ज के विराेध में बुधवार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर काे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन साैंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि सूरजमुखी की सरकारी खरीद की मांग काे लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले किसानाें पर हरियाणा सरकार ने लाठीचार्ज कर जता दिया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी के साथ जिस तरह का बर्बरतापूर्ण सलूक किया, घोर निंदनीय है ज्ञापन में किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद करने, किसानों पर लाठीचार्ज करने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, व किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की।

प्रदर्शन में एडवाेकेट बजरंगलाल, एडवोकेट, क्रांतिकारी किसान यूनियन, अध्यक्ष पोकरसिह झाझड़िया एडवाेकेट विक्रम दूलड़, कैप्टन शुभकरण महला, बलवीरसिंह झाझड़िया, सहदेव कस्वा, रामनिवास नूनिया, रामनिवास बेनीवाल, धर्मपाल सिंह बंशीला, अशोक मांजू, कुलदीप बुगालिया, नरेश ढाका, हरिराम पूनिया, हरिराम मुंशी, एडवाेकेट राकेश सबल, अनिल दूधवाल, अनिता दूधवाल, ओंकारमल कुल्हरि, बूंटीराम मोड़सरा, बनवारीलाल जाट, सुभाषचंद्र कालेर, राजेंद्र बेनीवाल, रणधीर सिंह झाझड़िया, बाबूलाल थालौर, उम्मेदसिंह कृष्णिया, यूनुस अली भाटी, रामदेव सिंह गढ़वाल, किशन नायक, उदय नायक, मनीराम समेत अनेक लाेग थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget