झुंझुनूं-नवलगढ़ : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण बुधवार शाम गोठड़ा में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे। नवलगढ़ में जिला सीमा पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भीम सेना के कार्यकर्ता रोडवेज बस डीपो के पास स्थित शहीद भगतसिंह पार्क पर जाने लगे, लेकिन पुलिस ने चंद्रशेखर के काफिले को कृषि उपज मंडी के पास रोक दिया।
पुलिस प्रशासन की ओर से कहा कि उनका काफिला घूमकर नहीं जा सकता, वे गणेशपुरा होते हुए गोठड़ा जा सकते है। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भी पुलिस से कहासुनी हो गई। सीआई विनोद सांखला ने चंद्रशेखर से वार्ता की। पूर्व विधायक प्रतिभासिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया और जय किसान आंदोलन के नेता कैलाश यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। चंद्रशेखर ने कहा कि वे पहले किसान महापंचायत में भाग लेंगे। किसानों की मांग पहले पूरी होगी। चंद्रशेखर ने कहा किसान महापंचायत के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।