झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : आज उदयपुरवाटी स्थित बालाजी होटल में किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष रतन सिंह तवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में आगामी जून माह में होने वाले किसान मोर्चा के समस्त कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गई।

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल समपूर्ण होने पर जून माह में मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन में किसान मोर्चा की ओर से “किसान सम्मान निधि” के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई एवं लाभार्थी सम्मेलन के लिए जिले की एक कमेटी का गठन किया गया। जो सातो विधानसभाओं का दौरा करेगी लाभार्थी सम्मेलन का जिला संयोजक मोर्चा जिला महामंत्री सहीराम गुर्जर को बनाया गया, कार्यसमिति में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया रहे, मुख्य अतिथि मावंडिया ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया एवं मुख्य वक्ता मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन कुल्हरी रही तथा कुबेर सिंह शेखावत भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी, मोर्चे की जिला उपाध्यक्ष स्नेह कवर शेखावत विशिष्ट अतिथि रहे।

राजनीतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत नांगल ने पढ़ा तथा जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द सैनी और स्नेह कंवर शेखावत ने प्रस्ताव का समर्थन किया मंच का संचालन जिला महामंत्री सहीराम गुर्जर ने किया कार्यसमिति का समापन राष्ट्रीय गान गीत के साथ किया गया।

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सैनी, होशियार सिंह कटेवा, मंडल अध्यक्ष महावीर सैनी, मंडल अध्यक्ष उदयपुरवाटी, अमरचंद शर्मा खेतडी.शहर, महेंद्र पदेवा बबाई, बजरंग लाल जांगिड़ छापोली, सुरेश धायल छापोली, सुल्तान सिंह गुड्डा, अभिषेक शर्मा खेतड़ी, एडवोकेट रामनिवास जी उदयपुरवाटी, धर्मेंद्र जी सैनी मंडल अध्यक्ष बालाजी, विकास सैनी निर्मल जांगिड़ संजय जाखड़ भागीरथ सिंह, मनोज सैनी सुभाष सैनी, महेश अग्रवाल कपिल जाखड़ एवं पवन मीणा सिंघाना सहित कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे ।

>
Pozega
19 ožu.
8°C
20 ožu.
13°C
21 ožu.
16°C
22 ožu.
16°C
23 ožu.
19°C
24 ožu.
20°C
25 ožu.
21°C
>
Pozega
19 ožu.
8°C
20 ožu.
13°C
21 ožu.
16°C
22 ožu.
16°C
23 ožu.
19°C
24 ožu.
20°C
25 ožu.
21°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark