जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनूं जिले में गांव बेरला की बेटी योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड के लिए चयन हुआ है। सुदेश खरड़िया नेशनल स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई ने बताया कि ओडिशा प्रांत के भुवनेश्वर में यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा 2 से 4 जून तक नेशनल योगासना चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। राजस्थान से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आकाश योग कक्षा बलौदा के 4 बच्चों ने भाग लिया। नेशनल योगा प्रतियोगिता में सुदेश खरड़िया पुत्री श्री शेर सिंह (BSF) ने 21 व 25 आयु वर्ग में 2 सिल्वर मेडल जीत कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड जाने का रास्ता क्लियर किया। 10 सितंबर 2023 को थाईलैंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी व समाजसेवी इंद्रसिंह शिल्ला भोबियां, पूर्व उपप्रधान रणधीर सिंह बुडानिया, पवन शर्मा, विजय मील आदि ने सुदेश खरड़िया को बधाई दी है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि नेशनल योगासना चैंपियनशिप भुवनेश्वर में सुदेश खरड़िया के साथ संदीप कुमार, विशाल बेरला व खुशी वर्मा चिड़ावा ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में डॉ. प्रीतम सिंह को 5 जजों की टीम में सेकंड जज के रूप में शामिल किया गया। डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई को इस प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से कोच नियुक्त किया गया था।
राजस्थान टीम के मैनेजर रूपसिंह मकराना व मनोज कुमार सैनी जयपुर की ओर से कोच के रूप में प्रतियोगिता में शामिल रहे। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह की शिष्या सुदेश खरड़िया 10 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड जायेगी।