झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : शिमला पीएचसी बना सीएचसी : ग्रामीणों ने लडडू बांट कर जताया मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह का आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : शिमला के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने पूरा कर दिया है. युवा नेता राजेंद्र यादव का प्रयास सफल हो गया है। वो लम्बे समय से अस्पताल क्रमोन्नति की मांग कर रहे थे। मंगलवार को ग्रामीणों का सपना पूरा हो गया। शिमला पीएचसी सीएचसी में क्रमोन्नत हो गया। इस अवसर पर राजकीय अनार देवी चिकित्सालय शिमला के प्रांगण में प्रात 9 बजे ग्राम शिमला के सम्मानित नागरिकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिमला सरपंच रीना देवी थी। समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ स्नेह लता ने की. विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश शर्मा, कन्हैयालाल सूबेदार, रामानंद शर्मा, महावीर पंच, संतोष देवी पंच, सूरज कुमार गौड, डॉ रामनरेश, शीशराम पंच, युवा नेता राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश थानेदार, रामनिवास बाबूजी, मंतूराम सूबेदार, विजय सिंह खेड़ा, राजकुमार गुरुजी, अशोक पंच, शीशराम निनानिया, समाजसेवी बजरंगलाल बबलू थे।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सी पी शर्मा ने कहा की शिमला के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने आज पूरी करवादी है। युवा नेता राजेंद्र यादव व रामानंद शर्मा लम्बे समय से शिमला पीएचसी को सीएचसी में क्रमोनत करवाने का प्रयास कर रहे थे। आज उनके प्रयास सफल हुए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। अब हम सब ग्रामीणों का कर्तव्य बनता है कि आने वाले चुनावो में हम सभी एकमत से डॉ जितेंद्र सिंह का समर्थन करें तथा उन्हें विजय बनाएं डॉ जितेंद्र सिंह ने ग्राम शिमला के विकास में कोई भी कमी नहीं रखी है उन्होंने गांव की हर मांग को यथासंभव पूरी करने का प्रयास किया है। इसके लिए हम सब उनके ह्रदय से आभारी हैं। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर अभिमन्यु कौशिक, ताराचंद दूधिया, नरेश कुमार ढाणी, गोविंद राम शर्मा धर्म चंद पंच, टिंकू यादव, प्रदीप फोटोग्राफर, भारत शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, नवीन यादव निदेशक क्राइम किड्स स्कूल, सुनील कुमार, महावीर थानेदार, लालचंद पंच, लालचंद यादव, धर्मवीर पंच, संजय मीणा, होलदार रामचंद्र, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार पांडा, महेंद्र सिंह सब्जी वाला, रामशिला, अनीता, सुनीता, प्रदीप कुमार, संजय, सूबेदार संतोष यादव, शिक्षक फकीरचंद, भरत शर्मा, रामचंद्र यादव, सतीश जांगिड़, संजय बाला, विजय सिंह, हंसराज निर्माण, होसियार सिंह, लालचंद पंच, रामसिंह साहब, लालचंद हवलदार, सुदेश, जनेश प्रजापत, नरेश डॉक्टर, आनंद सेन, संदीप वर्मा, अमीलाल यादव, जयसिंह ढाणी, सुंडाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget