झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : 9 जून को खेतड़ी आएंगे सीएम गहलोत:तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी के बबाई में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9 जून को 11 बजे बबाई पहुंचेंगे। जहां आम सभा का आयोजन किया जाएगा।

सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के बबाई प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के लिए कुमावत मैरिज गार्डन में तहसील के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक ली गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर समारोह में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत हाल ही बजट में घोषित किए गए बबाई में महिला महाविद्यालय, खेतड़ी उप जिला अस्पताल, बबाई उप तहसील, पुलिस थाना, रीको औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास व 400 के.वी का जीएसएस, सामुदायिक चिकित्सालय व बबाई दुग्ध डेयरी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बाबई में भिवाड़ी की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें नौ हजार करोड रुपए के कारखाने लगाकर खेतड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल से खेतड़ी में लेपर्ड सफारी का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया था। लेपर्ड सफारी के शुरू होने से खेतड़ी को पर्यटन के रूप में अलग से पहचान मिल पाएगी। प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नीमकाथाना रोड पर हेलीपैड बनाया गया है।

वहीं कुछ ही दूरी पर सभा स्थल बनाया गया है, जहां मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर उपखंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर गोकुलचंद सैनी, ग्यारसी लाल गूर्जर, पूर्व सरपंच गायत्री सैनी, पूर्व विधायक भोलाराम सैनी, पूर्व सरपंच फतेहसिंह शेखावत, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, महेन्द्र तून्दवाल, राजवीर सिराधना, पंचायत समिति सदस्य श्रवणदत् नारोलिया, लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, अमीचंद सिंगल सहित उपखंड स्तर के अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की व्यवस्था में जुटे हुए हैं ‌।

Web sitesi için Hava Tahmini widget