झुंझुनूं-बगड़ : जमीनी विवाद सुलझाने का बहाना बनाकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को इलाज के लिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बीच बचाव करने आए भतीजा भी हमले में घायल हो गया।
मामला झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का है। इस संबंध में घायल के बेटे ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। अलीपुर निवासी योगेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके ही परिवार के वेद प्रकाश, दीपक, शेखर, लहरी सिंह व अशोक कुमार ने एक मत होकर उनके घर आए और उनके पिता रघुवीर सिंह को घर से बाहर बुलाया और कहा कि अपनी जमीन के हिस्से का बंटवारे का विवाद सुलझाना है।
योगेश ने बताया कि घर से थोड़ी दूर जाते ही इन सभी लोगों ने उनके पिता पर लोहे की रॉड़, लाठी व अन्य हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके चाचा का लड़का भी हमले में घायल हो गया। योगेश ने बताया कि हमले में उसके पिता के सिर व हाथ पैर पर गंभीर चोट आई।
जिन्हें बगड़ के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां से हालात गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं।