चूरू : गहलोत सरकार की इस योजना से बीमार जितेंद्र को मिला नया जीवन, जानें सफलता की कहानी

चूरू : बीमारी कभी पूछकर नहीं आती और जब आती है तो कई बार घर को एकदम कर्जदार कर जाती है। ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए सरकार ने निशुल्क उपचार की जो व्यवस्था कर रखी है, वह अपने आप में अद्भुत है। चूरू जिले के निवासी जितेंद्र के परिजनों का यह कथन राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है।

आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसकी तस्दीक करते हैं, चूरू जिले के तांबाखेड़ी गांव निवासी 35 साल के जितेंद्र पूनिया, जिनका किडनी ट्रांसप्लांट चिरंजीवी योजना के तहत जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में निशुल्क हुआ। यानी पूरे इलाज के दौरान परिवार को एक भी रूपया खर्च नहीं करना पड़ा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता की इस क

परिजनों ने दिखाई सच्चे रिश्तों की झलक

हानी का भावनात्मक पहलू भी समाज को संदेश देने वाला है। सच्चे रिश्तों की मिसाल पेश करते हुए जीतेन्द्र की 65 साल की ताई संतोश देवी ने जितेंद्र को अपनी किडनी डोनेट की।

पहले प्रत्यारोपण में आई थी समस्या

गौरतलब है कि पूर्व में मार्च 2013 में भी जितेंद्र को उनकी माता परमेश्वरी देवी ने अपनी किडनी डोनेट की थी। इसके बाद पिछले कुछ समय से फिर समस्या उत्पन्न होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुरूग्राम के वेदांता अस्पताल में जितेंद्र का किडनी का पहला ऑपरेशन हुआ तो इस पर करीब 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आया था, जो उनके परिवार के लिए बहुत ही बड़ी राशि थी। लेकिन अब राज्य सरकार के सहयोग से उनका पूर्णतया निशुल्क ऑपरेशन हुआ है, इससे परिवार को आर्थिक चिंता से छुटकारा मिला है।

आभार के साथ अपील भी

आमजन के लिए जीवनदायिनी इस योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जितेंद्र के परिवारजनों ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे महंगाई राहत कैंप में जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget