जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जीणी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सिंहराज सिंघल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूरजगढ़ के मुख्य आतिथेय में समपन्न हुआ। विशिष्ठ अतिथि सज्जन सिंह कुल्हार एसीबीईओ सूरजगढ़, महिपाल सिंह संदर्भ व्यक्ति (उप पर्याचार्य), अमीलाल भड़िया सरपंच ग्राम पंचायत जीणी थे।
सत्र 2022-23 में विद्यालय का सभी बोर्ड कक्षाओं का परिणाम 100% रहा । कक्षा 12 में 9 में से 8 प्रथम श्रेणी व 1 द्वितीय श्रेणी, टोपर निकीता कुमारी 86.40% रही। तथा कक्षा 10 में (अंग्रेजी माध्यम में प्रथम वर्ष का परिणाम) 29 में से 19 प्रथम श्रेणी, 9 द्वितीय श्रेणी व 1 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। टोपर लताशा शर्मा 91.17% व द्वितीय टोपर हंसिका दाधीच 90% रहे।
समारोह के बाद रैली निकाली गई। रैली जीणी से काजड़ा, भापर, सूरजगढ़, घरङू, घरङू की ढाणी, भोबिया, ढक्करवाला, दवरोड़, धींधवा होते हुए जीणी पहुँची। प्रधानाचार्या सुनिता कंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर देवकरण भड़िया, सेवानिवृत प्रधानाचार्य, रामफल सिंह गुरावा, अध्यापक सुबेसिंह सिरोवा, संतोष कुमार अरड़ावतिया, सुनिता कुमारी, श्री नरेश कुमार, मुकेश मिश्रा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, श्रीमती सुशिला कुल्हरी, मधु दाताराम, अंकित व समस्त स्टाफ, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।