झुंझुनूं : सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को सांसद बृजभूषण सिंह का पुतला का जलाया। इन दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया।
एडवोकेट बरजंग लाल ने कहा कि रेसलर बेटियों को न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ रही हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। सर्वोच्च न्यायालय के कारण रिपोर्ट दर्ज होती है, लेकिन आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की बजाए महिला पहलवानों की ओर से शान्ति पूर्ण किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई।
महिला पहलवानों के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसे वापस लिया जाए।
विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बृजभूषण को गिरफ्तार कर आंदोलन कर रही रेसलर्स को न्याय दिलाने की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यदि 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं की गई तो किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं को देशव्यापी आन्दोलन में एकजुट होकर संघर्ष तेज करेंगे तथा आन्दोलन को गांव गांव ले जाएंगे।
इस दौरान क्रान्तिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष पोकरसिंह झाझड़िया, मधु खन्ना, शुभकरण महला, बलबीरसिंह झाझड़िया, सहदेव कस्वा, रामनिवास बेनीवाल, केशरदेव कालेर, विक्रम दुलड़ एडवोकेट, छैलूराम जाट, लीलाधर डिगरवाल, पूर्व प्रोफेसर जेएनयू द्वारका प्रसाद वर्मा, रामेश्वर, विजयगोपाल, अशोक मांजू, एडवोकेट रणजीत सिंह, नरेश ढाका, जयप्रकाश पूनियां, हरिराम, हरिराम मुंशी, दयानंद, बुटीराम मोटसरा, नेमीचंद पूनिया, के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।