झुंझुनूं-खेतड़ी(गाडराटा) : स्कूल के पास अवैध माइनिंग, कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश:बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना

झुंझुनूं-खेतड़ी(गाडराटा) : खेतड़ी उपखंड के गाडराटा पंचायत में अवैध माइनिंग को बंद करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया गया। इस दौरान स्कूल के पास चल रही अवैध माइनिंग को बंद करवाने की मांग की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता कपिल जांगिड़ ने बताया कि गाडराटा पंचायत की ढाणी बटियाला में राजकीय स्कूल से करीब 50 मीटर दूरी पर ही अवैध माइनिंग का संचालन किया जा रहा है। माइनिंग में पत्थर तोड़ने को लेकर भारी ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जाता है।

ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर स्कूल में आकर गिरते हैं, जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। स्कूल के पास चल रही अवैध माइनिंग को बंद करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर, एसपी व खनन विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन व खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दस दिन पूर्व भी जिला कलेक्टर को स्थिति को लेकर अवगत करवाया गया था, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे परेशान होकर वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि माइनिंग में ब्लास्टिंग के दौरान भारी धुआ निकलता है जो वायु प्रदूषण को खराब तो कर ही रहा है, लेकिन ग्रामीणों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

खनन संचालन के दौरान खनन विभाग के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया जाता है, लेकिन खनन से जुड़े लोग खनन क्षेत्र में विभागों के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी खनन विभाग के अधिकारी खनन से जुड़े लोगों के सामने कार्रवाई नहीं करने के लिए मजबूर हो रहे है तथा किसी प्रकार की कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर मुकेश पोसवाल, शंकर लाल गुर्जर, रामनिवास, श्याम सिंह, अमर सिंह, आशीष, रमेश, सुरेश, प्रवीण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget