झुंझुनूं : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलगांव की छात्रा खुशी अग्रवाल रही स्कूल टॉपर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सिंघाना उपतहसील के निकट गांव कलगांव की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलगांव की छात्रा खुशी अग्रवाल ने की स्कूल टॉपर। खुशी अग्रवाल ने 89.33% से स्कूल की टॉपर। खुशी अग्रवाल के पापा काफी साल पहले ही खत्म हो चुके है। खुशी अग्रवाल का सपना है कि में डॉक्टर बन कर देश सेवा करु। खुशी अग्रवाल पत्रकार अतुल अग्रवाल की छोटी बहन है।

Light
Dark