दौसा : कल्लू महावर के लिए नहीं मिली चंपाकली, पटवारी बोले- मैंने केवल टीम गठित करने के लिए लिखा लेटर

दौसा : दौसा जिले में बहरावंडा के गंगाड़वाड़ी देखने वाले हल्का पटवारी बाबूलाल ने अमर उजाला को चंपाकली ढूंढ लेने वाला लेटर फर्जी होने की पुष्टि की है, जिसमें तहसीलदार को जवाब देते लिखा गया है कि कल्लू महावर के लिए जांच में 30 वर्षीय युवती चंपाकली ने कल्लू की घरवाली बनने के लिए सहमति दी है।

एक लेटर में तहसीलदार को जवाब देते हुए लिखा गया है कि कल्लू महावर को घरवाली उपलब्ध करवाने के आदेश श्रीमान के यहां से प्राप्त हुए थे। इसके लिए पटवारी हल्का ने कल्लू महावर की फरमाइश सुंदर, सुशील, पतली, काम में दक्ष कन्या की जांच मौके पर आसपास के गांव में की और जांच में 30 वर्षीय युवती नाम चंपाकली मौके पर मिली। इसको कल्लू महावर का फोटो दिखाया गया। युवती द्वारा कल्लू जी से घरवाली बनने हेतु सहमति दी गई। चाय पर दोनों को बुलाने का इंतजाम पटवारी हल्का द्वारा कर दिया गया है और इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।

हल्का पटवारी ने बाबुलाल ने अमर उजाला को टेलीफोन पर बताया कि यह सही है उन्हें तहसीलदार के यहां से कल्लू महावर का पत्नी उपलब्ध करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र टिप्पणी के साथ मिला था। इस पर मैंने टीम गठित करने की बात लिखी थी। टीम में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच गांदरवाड़ी की संयुक्त टीम का गठन करने की बात लिखी थी। ताकि समय पर पत्नी उपलब्ध करवाई जा सके। पटवारी ने बताया कि टीम गठित हुई है या नहीं इस बारे में तहसीलदार साहब ही बता पाएंगे। लेकिन जो चंपाकली ढूंढ लेने के संबंध में लेटर वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह फर्जी है

Web sitesi için Hava Tahmini widget