उत्तर प्रदेश : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उपासना स्थल कानून का लगातार उल्लंघन किये जाने पर चिंता जताई है। बोर्ड ने कहा कि इस कानून के खत्म होने से देश के अंदर विभिन्न धर्म के मानने वालों के बीच अराजकता फैलेगी। बोर्ड ने सरकार से इसे सख्ती से लागू करने की मांग की।
ज्ञानवापी और मथुरा पर भी हुई चर्चा
बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने बताया कि पूजा स्थल कानून का उल्लंघन कर ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह को लेकर निचली अदालत के फैसले व देश भर में तमाम मस्जिदों पर हमलों को लेकर बोर्ड ने चिंता जताई। बोर्ड का मानना है कि मस्जिदें किसी की जमीन पर कब्जा करके नहीं बनाई जा सकती हैं।
देश में धर्म के प्रचार के लिए पूरी आजादी : रहमानी
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों की हिफाजत पर भी की चर्चा
बोर्ड का निकाहनामा करें इस्तेमाल
नदवा के कुलपति मौलाना बिलाल बने बोर्ड के सचिव