झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : शतरंज प्रतियोगिता:बबाई में खिलाड़ियों ने लिया भाग, वक्ताओं ने कहा- इससे होती है दीमागी कसरत

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी उपखंड के बबाई की महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश स्कूल मे शनिवार को चेस क्लब बबाई की ओर से टॉपर चेस टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता शुभारंभ के मुख्य अतिथि गोविंदराम हरितवाल, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश भार्गव, मोहन लाल जोशी थे, जबकि अध्यक्षता मातादीन पंसारी ने की।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गोविंदराम हरितवाल ने कहा की यह खेल सातवीं शताब्दी में भारत में चतुरंगा खेल के नाम से खेला जाता था, जिसमें 16 गोटियां होती हैं। 16वीं शताब्दी में यह खेल अरब होते हुए यूरोप तक जा पहुंचा। अब यह विश्व के करीब 190 देशों में खेला जाता है। इस खेल की इतनी महता है कि आज यह रूस, फ्रांस और सूडान का राष्ट्रीय खेल बन चुका है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से युवाओं के मनोविज्ञान के प्रति अग्रसर किया जा सकता है।

क्लब की ओर से करवाई जा रही शतरंज प्रतियोगिता में 19 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर राजपाल ग्रेट, अजय कौशिक, सुनील कुमार जोशी, संतोष कुमार टेलर, मनोज इंदौरिया, अनिमेष मंडल, अमल मंडल, मनोज बसोतिया, दीपक मिश्रा, सुनील इंदौरिया, कुशल शर्मा, कनिका शर्मा, कपिल सिंघल और राजेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget