जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
जयपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022, लेवल वन की विवादित उत्तर कुंजी से जुडे मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से जवाब मांगा है।
अभ्यार्थी प्रियंका शर्मा के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने हाईकोर्ट को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 दिसंबर, 2022 को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन के 17,563 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसकी लिखित परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई। चयन बोर्ड ने 18 मार्च को प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांग कर 26 मई को दूसरी उत्तर कुंजी जारी कर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया। जबकि उत्तर कुंजी में करीब छह प्रश्न विवादित हैं। इनमें से कुछ प्रश्नों को बोर्ड ने डिलीट भी कर दिया और कुछ के जवाब ही बदल दिए। याचिका में मान्यता प्राप्त पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा गया कि उसके उत्तर सही थे। ऐसे में उक्त प्रश्नोत्तर की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाए।