झुंझुनूं-चिड़ावा : जाते-जाते भी झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई कर गए सिंघम : मुखा गुर्जर गैंग के मुख्य सरगना प्रवीण गुर्जर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा : प्रदेश में आज आईपीएस अफसरों के तबादले हुए और उसमें झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा का तबादला भी भरतपुर कर दिया गया। स्थानांतरण के इस दौर में भी जाते जाते लोगों में सिंघम के नाम से मशहूर झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में चिड़ावा पुलिस थाना व जिला स्पेशल टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें चिड़ावा के व्यापारी कमल वर्मा को गोली मारने की धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में टीम ने व्यापारी को दिए गए अल्टीमेटम से पहले ही अलग-अलग स्थानों पर जाकर आरोपियों को दबोच लिया।

प्रेस वार्ता में झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पुलिस ने गैंग के मुखिया प्रवीण गुर्जर उर्फ मुखा को अजीत निवासी हरियाणा प्रदीप गुर्जर निवासी हरियाणा विष्णु पंडित हाल निवास शास्त्री नगर जयपुर व नागेश मीणा निवासी पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली को गिरफ्तार कर एक लोडेड देसी कट्टा व घटना में काम में लिया गया मोबाइल फोन जप्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मुख्य गैंग की मुख्य सरगना प्रवीण गुर्जर उर्फ मुखा अपने पिता की हत्या एवं प्रदीप कुमार भी अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहते थे इसके लिए रुपए एवं हथियारों की आवश्यकता थी। जिसके चलते ही उन्होंने धमकी देकर रुपए मांगने का प्लान बनाया। जिसमें अजीत शामिल हुआ।

अजीत की रिश्तेदारी चिड़ावा थाना इलाके के गांव अडूका के पास गुर्जरों की ढाणी में है। अजीत द्वारा ही मुखा गुर्जर गैंग को परिवादी कमल वर्मा के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए गए थे। परिवादी कमल वर्मा इन लोगों की डिमांड नहीं मानता तो इन लोगों द्वारा शूटर विष्णु पंडित व नागेश मीणा को बुलाकर फायरिंग करवाते तथा परिवादी को डरा धमका कर रूपये भी ऐठ कर हरियार खरीद कर वारदात को अंजाम देते। गिरफ्तार किए गए विष्णु पंडित के खिलाफ लूट आर्म्स एक्ट के कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं नागेश के खिलाफ पूर्व से चोरी डकैती के कुल 4 मामले दर्ज हैं।

गिरफतार शूदा आरोपीगण :

  • अजित पुत्र रोशनलाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी धानोता पुलिस थाना सदर, नारनौल जिला महेन्द्रगढ हरि०
  • प्रदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी मारौली पुलिस थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ हरि०
  • प्रवीण चंदेला उर्फ प्रवीण गुर्जर पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुखा गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी नयागांव पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरि०
  • विष्णु पंडित पुत्र दिनेश शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी भैसिना थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल- C29 RPA रोड़ डेर्जट कॉलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर पुलिस थाना शात्री नगर जयपुर
  • नागेश मीणा पुत्र दलिप कुमार मीणा जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी नयाबास, पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवालीं जिला सीकर राज०।

विशेष भुमिका : शशिंकान्त एचसी 95 डीएसटी झुन्झुनू व अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा की विशेष भुमिका रही।

बरामदगी : एक लोडेड देशी कट्टा व घटना मे काम में लिया गया मोबाईल फोन।

Web sitesi için Hava Tahmini widget