जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए लाभकारी सिद्व हो रहे है। इसी के तहत ग्राम पंचायत दूधवा मे आयोजित प्रशासन गाँवो के संग (महँगाई राहत कैम्प) में वर्षाे से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण होने से लाभार्थी खुश दिखाई दिए। कैम्प मे आवेदक बबलू व अन्य कास्तगारो ने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की ग्राम दूधवा के सरकारी रिकॉर्ड मे कटानी रास्ते को जो लगभग 5-6 वर्षो से बंद पड़ा है उसे खुलवाया जाए। इस संबंध में नायब तहसीलदार पिलानी सुरेंद्र कुमार के समक्ष निवदेन किया, जिस पर नायाब तहसीलदार पिलानी ने रास्ता खुलवाने के लिए भू अभिलेख निरीक्षक पिपली को रास्ता खोलने हेतु निर्देशित किया। जिस पर भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र गोस्वामी ने पटवारी विनोद, पटवारी राजेश नेहरा, पटवारी विमल कुमार के सहयोग से स्वयं (राजेंद्र गोस्वामी ) ने ट्रैक्टर चलाकर लगभग 1 किलोमीटर लंबे रास्ते को खुलवाया। इस पर काश्तकारों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।