जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ : समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में अलायंस क्लब नवलगढ द्वारा एनीमिया (खून की कमी) निवारण शिविर में 90 महिलायें लाभान्वित अलायन्स क्लब नवलगढ द्वारा पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट के सौजन्य से बालिकाओं व महिलाओं की खून की कमी (एनीमिया) का ‘‘निःशुल्क दूसरा शिविर ‘‘शक्ति दिवस’’ के रूप में जांगिड अस्पताल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृक्षमित्र श्रवण कुमार थे। अतिथियों द्वारा स्व. गोपाल झुंझुनूवाला की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये।
डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूवाला की धर्मपत्नि लक्ष्मी देवी व उनके सुपुत्र सीए के.के झुंझुनूवाला ने हमारा नवलगढ की महिलाओं को रक्त की कमी से जो तकलीफें होती है उनके निवारण के लिये निःशुल्क 90 महिलाओं को जांच कर 76 महिलाओं को एक माह की निःशुल्क दवाई दी गई। यह शिविर हर माह की 2 तारीख को लगाया जायेगा। महिलायें अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी तो समाज व देश खुशहाल होगा। महिलाओं को मोटा अनाज बाजरा खाने की भी सलाह दी गई।
नवलगढ की आधी आबादी में करीब 50 प्रतिषत महिलाओं को खून की कमी है हम लोगो का उद्देश्य उनको सशक्त बनाने का है। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि अमूमन महिलाओं में खून की कमी होती है हर महिला में 12 ग्राम प्रतिषत हिमोग्लोबिन (रक्त) होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, जनार्दन घोडेला, डाॅ मनीष जांगिड, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, पंकज शाह, दिनेष कुमावत शोयब लंगा, रमाकांत सोनी, जांगिड अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहकर सहयोग कर रहे थे। प्रथम कैंप मे भी 81 लोगो की जांच कर दवाई दे दी।