जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के निर्देशानुसार झुंझुनू जिले के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के हेमंत पुत्र बहादुर सिंह तथा मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनूं के कविराज पुत्र ओमप्रकाश आर्य निवासी नवलगढ़ का चयन 25वीं विश्व स्काउट गाइड जंबूरी कोरिया के लिए चयन किया गया है।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि दिनांक 01 से 12अगस्त तक कोरिया में आयोजित विश्व स्काउट गाइड जंबूरी हेतु राजस्थान प्रदेश से स्काउट हेमंत एवं रोवर स्काउट कविराज का चयन किया गया। विश्व जंबूरी में विभिन्न देशों के स्काउट्स गाइड्स एकत्रित होकर अपने अपने देश की संस्कृति, रहन-सहन, खान पान, वेश-भूषा, स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, देश की विभिन्न कलाओं, संग्रह की गई वस्तुओं का आदान-प्रदान करेंगे। विश्व जंबूरी में विभिन्न देशों की प्रदर्शनियां, लोक कला एवं लोक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ विश्व बंधुत्व, भाईचारे की भावना तथा विश्व में शांति स्थापित रहे इसके लिए सन्देश देंगे। सी. ओ. कालावत ने बताया कि प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के हेमंत का चयन जिला मुख्यालय झुंझुनू एवम् राज्य मुख्यालय जयपुर की अभिशंषा पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बीपीएल कैटेगरी में किया गया है, हेमन्त की जंबूरी सहभागिता का संपूर्ण खर्चा भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली द्वारा वहन किया जाएगा । रोवर स्काउट कविराज का चयन जिला मुख्यालय झुंझुनू एवम् राज्य मुख्यालय जयपुर के निवेदन पर सामान्य खर्चे पर विश्व जंबूरी में भाग लेने हेतु किया गया है।
जिले के दोनों होनहारों को विश्व जंबूरी कोरिया में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
सी. ओ. कलावत ने बताया कि दोनों स्काउट राज्य पुरस्कार उत्तीर्ण एवं एक ही परिवार के हैं । रोवर स्काउट कविराज के पिताजी ओम प्रकाश आर्य भी प्रेरणा स्कूल नवलगढ़ के स्काउट यूनिट लीडर रह चुके हैं ,जिनके माध्यम से सैकड़ो स्काउट ने राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त किया है , वर्तमान मेंआर्य स्काउट गाइड कोटा से रेलवे में वाणिज्यिक अधिकारी के पद पर सीकर में पदस्थापित हैं ।
इन दोनों स्काउट के चयन पर झुंझुनू जिले ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान प्रदेश में उत्साह का माहौल है। विश्व जंबूरी के लिए चयनित होने पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ,राज्य संगठन आयुक्त जयपुर पूरन सिंह शेखावत ,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त जयपुर बन्ना लाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा पितराम सिंह काला,सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त श्रीमती अनुसूईया सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मनोज ढाका, प्रभारी कमिश्नर एवम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक कुमार शर्मा, नवीन कुमार ढाका, सहायक जिला कमिश्नर नवलगढ़ गंगाधर सिंह सुंडा, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया,रेलवे स्काउट प्रभारी ओम प्रकाश आर्य, नवलगढ़ स्काउट प्रधान मुरली मनोहर, जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन प्रहलाद राय जांगिड़, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामावतार सबलानिया, सचिव दशरथ लाल सैनी, सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा , अर्जुन सिंह सहित जिले के अनेक अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। वर्तमान में झुंझुनू जिले में उत्कृष्ट स्तर की स्काउटिंग संचालित है तथा यहां के स्काउट्स गाइड्स को बार-बार विदेश के विभिन्न शिवरों में जाने का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है, इससे पूर्व भी यहां के स्काउट्स ने पाकिस्तान ,बांग्लादेश, नेपाल, ताइवान,श्रीलंका, सिंगापुर, इंग्लैंड, थाईलैंड ,कोरिया आदि जगह पर आयोजित विभिन्न शिविरों में सहभागिता कर चुके हैं।
महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट झुंझुनू