झुंझुनू : झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक का हुआ भरतपुर तबादला श्याम सिंह होंगे नए पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं

झुंझुनू : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह 30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए । जारी लिस्ट के मुताबक 3 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सरकार ने से लेकर एसपी तक 30 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। फिलहाल 11 SP के भी जिले बदले हैं। इसके साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों को ऑफिस से हटाकर फील्ड पोस्टिंग भी दी गई है। वहीं झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छवा का तबादला कर भरतपुर के श्याम सिंह को झुंझुनू एसपी लगाया गया हैं।

मृदुल कच्छावा का झुंझुनूं में रहा बेहद उम्दा कार्यकाल, कच्छावा ने अपने कार्यकाल में जिले की छोटी-बड़ी गैंग का कर दिया खात्मा, गैर कानूनी कार्यों में लिप्त अपराधियों की तोड़कर रख दी कमर, कच्छावा की पेंडिंग केस निस्तारण नीति ने जिले को प्रदेश की अग्रिम पंक्ति में किया खड़ा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget