हरियाणा-हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने फूंका बृजभूषण सिंह का पुतला, लघु सचिवालय के बाहर विरोध जताया

हरियाणा-हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पुतले फूंके। किसान संगठनों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सांसद बृजभूषण गिरफ्तारी नहीं की गई तो संयुक्त किसान मोर्चा व खापों के फैसले के अनुसार आंदोलन करेंगे।

किसानों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर किसान संगठनों के सदस्य वीरवार को लघु सचिवालय पहुंचे। किसान नेता शमशेर नंबरदार, दिलबाग सिंह हुड्डा, मेहर सिंह बांगड़, इंद्र सिंह मलिक, सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव शकुंतला जाखड़, मनोज सोनी, सतवीर धायल ने कहा कि पहलवानों को बदनाम करने के लिए सरकार घटिया हरकतों पर उतर आई है। सोशल मीडिया पर सरकार पहलवानों के अनाप- शनाप मैसेज वायरल कर रही है। यह सरकार की हताशा का ही परिणाम हीं हांसी में एसडीएम कार्यालय, बरवाला में अग्रसेन चौक पर, नारनौद तहसील कार्यालय में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुतला दहन किया गया। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं करती, तब उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंदने का काम कर सरकार
वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार हर तरह की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंदने का काम कर रही है। गत 28 मई को खिलाड़ी बेटियों की ओर से आयोजित महिला पंचायत के अवसर पर सारे देश ने देखा कि देश का गौरव बढ़ाने वाली खिलाड़ी बेटियों के मान सम्मान को किस तरह से पुलिस के जूतों के नीचे रौंदा गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर होने के बावजूद बेटियों के शोषण के गुनहगार भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।

इससे यह साबित हो रहा है कि देश के अंदर दो तरह का कानून गरीबों के लिए अलग और अमीरों के लिए अलग काम कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि 5 जून को भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सांसद बृजभूषण के गांव गांव व शहर शहर पूरे देश में पुतले दहन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कब तक जारी रहेगा, जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल जाता। इस मौके पर एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान नंदलाल कंवारी, खुशीराम, जनवादी महिला समिति से विमला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget