चूरू-रतनगढ़ :10 हजार रुपए के लिए युवक का किडनैप:पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर 1 घंटे में छुड़ाया; 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

चूरू-रतनगढ़ : दोस्त से मिलने आए एक 25 साल के युवक का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया। हालांकि मामले का पता चलते ही पुलिस ने 1 घंटे बाद ही युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों से किडनैप के लिए इस्तेमाल की गई एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। मामला चूरू जिले के रतनगढ़ का है।

सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि गांव भादवा परबतसर (नागौर) निवासी नरसाराम जाट (25) ने रिपोर्ट दी कि वर्ष 2017 में वह फतेहपुर की कॉलेज में पढ़ता था। उस दौरान मैणासर निवासी नेमीचंद जाट से उसकी दोस्ती हुई थी। करीब 6 महीने पहले उसने नेमीचंद को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। बुधवार को वह अपने दोस्त अशोक से मिलने रतनगढ़ आया था। दोस्त से से मिलने के बाद वह रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी एक होटल के पास कैंपर गाड़ी आकर रूकी, जिसमें मैणासर निवासी नेमीचंद जाट, सुनील कुमार मेघवाल और छाबड़ी मिठी निवासी सुभाष जाट उतरे। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कैंपर में डालकर ले गए।

सीआई ने बताया कि युवक के किडनैप की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर गांव मैणासर के पास नरसाराम को छुड़ा लिया। पुलिस ने कैंपर में सवार नेमीचंद और सुनील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुभाष जाट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों की बोलेरो कैंपर गाड़ी जब्त की है।

सुभाष बिजारणिया ने बताया कि आरोपी नेमीचंद जाट से पूछताछ में सामने आया कि कुछ समय पहले नरसाराम को 10 हजार रुपए उधार दिए थे, जो नरसाराम वापस नहीं लौटा रहा था। बुधवार दोपहर को नेमीचंद को पता चला की नरसाराम अपने दोस्त से मिलने रतनगढ़ आ रहा है। तब उसने नरसाराम के किडनैप का प्लान बनाया और उसके घर वालों से 10 हजार रुपए मंगाने की उनकी प्लानिंग थी। एएसआई राजेन्द्र सिंह मामले की जांच कर रही है।

>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
>
Pozega
26 ožu.
15°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
10°C
29 ožu.
13°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
8°C
1 tra.
15°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark