झुंझुनूं-नवलगढ : दुष्कर्म के आरोपियों को सजा देने की मांग:स्टूडेंट्स ने जताया आक्रोश, एसडीएम चैंबर में नहीं मिली तो बाहर चिपकाया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ : देश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को नवलगढ़ एसडीएम के नाम स्टूडेंट्स ने ज्ञापन दिया है। एसडीएम कार्यालय में नहीं मिली तो युवाओं ने एसडीएम के चेंबर के बाहर ज्ञापन चस्पा कर दिया।

ज्ञापन में स्टूडेंट्स ने साक्षी हत्याकांड व नवलगढ़ में हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विशाल सोलंकी ने बताया कि ऐसे मामलों रोजाना सामने आ रहे हैं, जिससे कॉलेज की छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बजरंगदल का गठन करेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उदित सैन ने बताया कि दो बार हम प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन यहां किसी ने भी ज्ञापन नहीं लिया। राजकीय कॉलेज के महासचिव बसंत सैनी ने बताया कि ऐसे दुष्कर्म करने वाले को कठोर दंड देने की मांग की है।

इस मौके पर धर्मेंद्र गढ़वाल, जयराम दीक्षित, रियाज, रहमान, दिपांशु जांगिड़, सौरभ, अजय सिंह, अफजल कायमखानी, अंकित सैनी, निखिल सैनी, अनुज सैनी, रविन्द्र, गणेश और आकाश मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget