झुंझुनूं-खेतड़ी(गौरीर) : खेतड़ी में बुधवार को यूपीएससी में चयनित गौरीर की बेटी सोनू कुमारी मान का ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आईएएस सोनू कुमारी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया।
समाजसेवी मनोज घुमरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों के अभिमान के बल पर क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। खेतड़ी के इतिहास में एक छोटे से गांव में साधारण सैनिक परिवार की बेटी ने खेतड़ी को यह गौरव दिलाया है, जिस पर हर नागरिक को नाज है।
सोनू कुमारी मान ने 208 वी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है तथा अपने बेहतर कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमता का परिचय दे रही है। सोनू कुमारी ने बचपन में ही अपने देश की सेवा करने का सपना संजोया था, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है और अब यूपीएससी में चयनित होकर समाज की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएगी।
घुमरिया ने कहा कि सोनू कुमारी से प्रेरणा लेकर खेतड़ी की अन्य बेटियां भी भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजों पाएंगी। घूमरिया ने आईएएस सोनू कुमारी को खेतड़ी में संचालित निशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेज में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सोनू कुमारी के पिता भारतीय सेना में कार्यरत नायब सूबेदार राजेश मान का भी साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह फौजी, बलराम घुमरिया, जयवीर, सुशील कुमार, नरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, उम्मेदसिंह, सुरेंद्र कुमार, राजेश, सतीश कुमार, अरविंद कुमार, महेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।