झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी उपखंड के बबाई में नौ जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार शाम को सीएम सलाहकार और कलेक्टर ने सभा स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों को सभा स्थल में व्यवस्था व हेलीपैड बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि बबाई पंचायत की ढाणी सिराधना के पास मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपेड बनाया जा रहा। मुख्यमंत्री का जून के प्रथम सप्ताह में बबाई में भिवाड़ी की तर्ज पर बनाए जा रहे रीको औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बबाई में दुग्ध डेयरी प्लांट का लोकार्पण, महिला महाविद्यालय का शिलान्यास, बबाई उप तहसील भवन का शिलान्यास, बबाई पुलिस थानें का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस दौरान कलेक्टर डॉ. खुशाल सिंह यादव, ADM जे.पी.गौड, SDM जयसिंह चौधरी सहित अन्य उपखंड स्तर के अधिकारी बबाई पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बनाए जा रहे सभा स्थल, हेलीपैड का जायजा लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार विवेक कटारिया, DSP हजारीलाल खटाणा, SHO बनवारीलाल यादव, CBO जितेंद्र कुमार सुरोलिया, XEN PHED विक्रम गूर्जर, AEN राजेन्द्र प्रसाद मीणा, XEN डिस्काम दूलीचंद बडग़ुर्जर, BCMO डाॅ.हरीश यादव, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, भंवर सिंह सिराधना, सज्जन सिंह सिराधना, पाबूदान सैनी, बाबूलाल सैनी, नोरंगलाल सैनी और प्रेमसिंह सिराधना सहित अनेक लोग मौजूद थे।