जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : पुलिस थाना सूरजगढ द्वारा कस्बा सूरजगढ में हुई हत्या की घटना के 04 आरोपीयों में को अलग-अलग स्थानों से तलाश कर मात्र 05 घण्टे में किया गया गिरफ्तार
मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के द्वारा अपराधियों की धरपकड एवं संगीन प्रकृति के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों की गिरफतारी के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं। 29 मई 30 मई 2023 की रात्रि को कस्बा सूरजगढ में शिम्भुदयाल को आरोपीयों द्वारा अपहरण कर मारपीट कर घर के बाहर छोड़ गये जिसकी मृत्यु हो गई जिसकी सुचना थाना हाजा पर प्रातः 9.10 एएम पर प्राप्त होने पर मृदुल कच्छावा आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए घटना में शामिल मुलजिमान की धरपकड हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, सुरेश शर्मा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी रविन्द्र कुमार उप निरीक्षक थाना सूरजगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के 04 आरोपीयों को मात्र 05 घण्टे में कड़ी मेहनत कर मुखबीर खास की मदद लेकर व अन्य तकनिकी का उपयोग कर तलाश कर अपराध धारा 365,302,34 भादसं व 3 (2)(v). 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण
30 मई 2023 को परिवादी सुनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 11 सूरजगढ ने बमुकाम बीडीके अस्पताल झुन्झुनू पर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मै सुनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप जाति मेघवाल वार्ड नं. 11 सूरजगढ जिला झुंझुनूं (राज.) का निवासी हूँ। 29 मई 2023 रात्री 9.00 – 9.30 PM के बीच की बात है। शिम्भूदयाल चिरानियों पुत्र मालाराम को मामचन्द सैनी, अजय सैनी तथा साथीगण मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गये। उसके बाद रात्री 10.30 – 11.00PM के बीच अजय तथा इसके सभी साथीगण शिम्भूदयाल को वापस लेकर आये और इसकी हालत बहुत गम्भीर थी। इसलिए ये लोग इसको घसीटकर इसके घर पर पटककर गये। मैने जाकर देखा तो शिम्भूदयाल के मुहँ व नाक से खून बह रहा था तथा हाथ व पैरों पर गम्भीर चोटो के निशान थे। मैने इसकी हालत देखकर मरा हुआ समझकर एम्बुलेन्स को फोन करवाया तथा इसे मै और मेरा चचेरा भाई राजेश चिरानियों पुत्र रामनिवास को राजकीय अस्पताल सूरजगढ लेकर गये। उन्होने प्राथमिक उपचार कर झुंझुनूं रैफर कर दिया। झुंझुनूं मे रात्री 02.00 02.30 AM के बीच एम्बुलेन्स मे ही दम तोड़ दिया। अतः रिपोर्ट पेश कर अभियुक्तगण मामचन्द सैनी, अजय सैनी, राकेश सैनी व इसके साथीगण के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें । इत्यादि पर प्रकरण संख्या 208/2023 धारा 365,302,34 भादसं व 3 (2)(v). 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर सुरेश शर्मा आपीएस वृताधिकारी वृत चिडावा द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही :
पुलिस टीम द्वारा 29 मई 30 मई 2023 की रात्रि को हुई घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएचओ सूरजगढ रविन्द्र कुमार एवं टीम द्वारा कडी मेहनत कर परम्परात पुलिस तकनिकी का उपयोग करते हुए प्रकरण की घटना को कारित करने वाले 04 मुल्जिमान को त्वरित कार्यवाही करते हुए दस्तयाब किया गया तथा अनुसंधान अधिकारी सुरेश शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत चिडावा उक्त मुकदमा में बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है। प्रकरण हाजा में आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।
नाम पता मुल्जिमान
01. राकेश कुमार पुत्र मामचन्द सैनी जाति माली उम्र 29 साल निवासी वार्ड न. 21 सूरजगढ
02. मामचन्द पुत्र भागीरथ जाति माली उम्र 49 साल निवासी वार्ड न. 21 सूरजगढ
03. चेतन वर्मा पुत्र मुकेश कुमार जाति कुमावत उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 21 सूरजगढ
04. नानगराम पुत्र गोविन्द राम जाति रैगर उम्र 52 साल निवासी वार्ड न. 16 सूरजगढ
विशेष भुमिका : कार्यवाही में दिनेश कुमार कानि. 1328 थाना सूरजगढ की विशेष भुमिका रही।
गठीत टीम के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के नाम:
01. सुरेश शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत चिड़ावा
02. रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ
03. महावीर एचसी 128 पुलिस थाना सूरजगढ
04. मोहन एचसी 2402 साईबर सेल झुन्झुनू
05. दिनेश कुमार कानि. 1328 पुलिस थाना सूरजगढ,
06. धर्मेन्द्र कानि. 1460 पुलिस थाना सूरजगढ
07. केशव कुमार कानि. 373 पुलिस थाना सूरजगढ