Wrestler in Haridwar Live: मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान; फिर इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Indian Wrestlers in Haridwar Live Updates : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का एलान किया है। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे और इसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। 

लाइव अपडेट

06:22 PM, 30-MAY-2023

गंगा में मेडल विसर्जन का विरोध

गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिक गौतम ने खिलाड़ियों के मेडल गंगा में विसर्जन करने का विरोध किया है। उन्होंने कि गंगा को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं।

06:11 PM, 30-MAY-2023

हरि की पौड़ी पर खूब रोए पहलवान

गंगा में मेडल प्रवाहित करने से पहले हरि की पौड़ी पर पहलवान बैठकर कर खूब रोए। इस दौरान कुछ लोग उन्हें गमछे से हवा करते रहे। दूसरी तरह भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
06:07 PM, 30-MAY-2023

इंडिया गेट पर धरने की इजाजत नहींः दिल्ली पुलिस सूत्र

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंदोलनरत पहलवानों को अपना धरना इंडिया गेट पर स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शनों का स्थान नहीं है और उनके धरने के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा।
05:56 PM, 30-MAY-2023

पहलवानों को कांग्रेस का समर्थन

आंदोलनकारी पहलवानों की समर्थन में काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी हरिद्वार पहुंचे हैं।

05:51 PM, 30-MAY-2023

मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान

पहलवान अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया मेला नियंत्रण की तरफ से पैदल हर की पैड़ी की तरफ बढ़ रहे हैं।

05:19 PM, 30-MAY-2023
पहलवानों को मिला ममता का साथ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हम उनके साथ एकजुटता में हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? पूजा-पाठ तभी होता है, जब इंसानियत की पूजा होती है…”

#WATCH | “Our wrestlers were beaten up and tortured. I talked to wrestlers and extended our support to them. We are in solidarity with them,” says West Bengal CM Mamata Banerjee

“…a person is accused of physical assault, why he is not being arrested? ‘Puja-path’ happens only… pic.twitter.com/YLuH56ZN21

— ANI (@ANI) May 30, 2023

05:16 PM, 30-MAY-2023
इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे
मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी। अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं। अब लोक को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ। हम आज शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इस महान देश के हम सदा आभारी रहेंगे।
05:16 PM, 30-MAY-2023
पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा
इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है, न कि हमें मुखौटा बना फायदा लेने के बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा अपवित्र तंत्र।
05:09 PM, 30-MAY-2023
शोषण के खिलाफ बोलें तो जेल में डालने की तैयारी कर लेता है तंत्र
इस चमकदार तंत्र में हमारी जगह कहां हैं, भारत के बेटियों की जगह कहां हैं, क्या हम सिर्फ नारे बनकर या सत्ता में आने भर का एजेंडा बनकर रह गई है। ये मेडल अब हमें नहीं चाहिए क्योंकि इन्हें पहनाकर हमें मुखौटा बनाकर सिर्फ अपना प्रचार करता है यह तेज सफ़ेदी वाला तंत्र और फिर हमारा शोषण करता है। हम उस शोषण के खिलाफ बोलें तो हमें जेल में डालने की तैयारी कर लेता है।
05:05 PM, 30-MAY-2023
प्रधानमंत्री हमें अपने घर की बेटियां बताते थे
हमारे प्रधानमंत्री को, जो हमें अपने घर की बेटियां बताते थे, मन नहीं माना, क्योंकि उन्होंने एक बार भी अपने घर की बेटियों की सुध-बुध नहीं ली। बल्कि नई संसद के उद्घाटन में हमारे उत्पीड़क को बुलाया और वह तेज सफेदी वाली चमकदार कपड़ों में फोटो खिंचवा रहा था। उसकी सफेदी हमें चुभ रही थी, मानो कह रही हो कि मैं ही तंत्र हूं।
04:54 PM, 30-MAY-2023

गले में सजे इन मेडलों का कोई मतलब नहीं रह गया

अब लग रहा है कि हमारे गले में सजे इन मेडलों का कोई मतलब नहीं रह गया है, इनको लौटाने की सोचने भर से हमें मौत लग रही थी, लेकिन अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता करके भी क्या जीना। यह सवाल आया कि किसे लौटाएं. हमारी राष्ट्रपति को, जो खुद एक महिला हैं, मन ने ना कहा, क्योंकि वह हमसे सिर्फ दो किलोमीटर बैठी देखती रहीं, लेकिन कुछ भी बोली नहीं।
04:39 PM, 30-MAY-2023

पूरा तंत्र हमें तोड़ने और डराने में लगा हुआ

अब लग रहा है कि क्यों जीते थे, क्या इसलिए जीते थे कि तंत्र हमारे साथ ऐसा घटिया व्यवहार करें, हमें घसीटे और फिर हमें ही अपराधी बना दे। कल पूरा दिन हमारी कई महिला पहलवान खेतों में छिपती फिरी हैं। तंत्र को पकड़ना उत्पीड़क को चाहिए था, लेकिन वह पीड़ित महिलाओं को उनका धरना खत्म करवाने, उन्हें तोड़ने और डराने में लगा हुआ है।
04:28 PM, 30-MAY-2023

इस देश में हमारा कुछ नहीं बचा

पोस्ट में आगे लिखा है क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है, पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है, जबकि उत्पीड़क खुली सभाओं में हमारे ऊपर फबतियां कस रहा है। टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देने वाली अपनी घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर दे रहा है। यहां तक कि पास्को एक्ट को बदलवाने की बात सरेआम कह रहा है, हम महिला पहलवान अंदर से ऐसा महसूस कर रही हैं कि इस देश में हमारा कुछ बचा नहीं है, हमें वे पल याद आ रहे हैं जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे।
04:26 PM, 30-MAY-2023

सबने देखा, पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यवहार किया

पहलवानों ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट में लिखा है कि 28 मई को जो हुआ वह आप सबने देखा, पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यवहार किया। हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई।
04:22 PM, 30-MAY-2023

Wrestler in Haridwar Live: मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान; फिर इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का एलान किया है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह हरिद्वार में आज (मंगलवार) शाम छह बजे अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे और जिसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
Web sitesi için Hava Tahmini widget