झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी पुलिस की एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई:गांजा सप्लाई करने आया तोगड़ा कलां का युवक पकड़ा गया, 500 ग्राम गांजा भी बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कस्बे में गांजा सप्लाई करने आए मुकुंदगढ़ के एक युवक को बस स्टैंड के पास गणेश कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।

थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेश कॉलोनी से बिट्स की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा है। युवक के पास थैली में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बरामद हुई है, जिन्हें वह बेचने के लिए लाया था। बरामद गांजे का कुल वजन 500 ग्राम है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम आरिफ खान उर्फ सोनू उर्फ बुजिया (19 वर्ष), पुत्र घीसा खान, निवासी ग्राम तोगड़ां कलां, थाना मुकुंदगढ़, जिला झुंझुनू बताया है। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कार्रवाई को पुलिस वाहन की बजाय प्राइवेट वाहन के जरिए अंजाम दिया। युवक आरिफ ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस कर्मियों की सजगता से उसे काबू कर लिया गया।

गिरफतार शुदा आरोपी : आरिफ खान उर्फ सोनू उर्फ बुजिया पुत्र घीसा खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी तोगडा कंला थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनू

बरामदगी : मुकदमा हाजा में 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

गांजा बेचने आए युवक की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम का नेतृत्व एसआई सुरेश कुमार रोलन ने किया। टीम में कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार तथा पंकज भी शामिल रहे, जिनका आरोपी युवक की गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget