जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बुहाना : एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो बुहाना थाने के सामने का बताया जा रहा है। वीडियो में बुहाना के बजरंग लाल जांगिड़ से मारपीट की जा रही है।मारपीट करते हुए सरपंच दशरथ सिंह तंवर एवं तीन चार युवक वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो में सरपंच दशरथ सिंह तंवर भी बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करते नजर आ रहे है । बुजुर्ग थाने जाने की बात कहता है तब सरपंच बोलते कहते है कि चले जा थाना में और करवा देना मेरी जेल और बुजुर्ग व्यक्ति थाने में चला जाता है।थाने में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि तीन चार दिन पहले बसों को लेकर कोई विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई थी।
रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर लिए गए है। तीन-चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति के पुत्र ने रिपोर्ट दी और बताया कि मेरे पिता के साथ सरपंच दशरथ सिंह तंवर एवं उसका भाई जयसिंह, भालु सिंह, सायर सिंह, उसका साला लाला सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह ने लात घुसा से मारपीट की।पीड़ित बजरंग लाल जांगिड़ ने बताया कि 25 मई की सुबह वह अपनी बस को बस स्टैंड से रवाना करवा कर चाय की दुकान पर चाय पी रहे था।तब दो बसों चालकों में आपस में कहासुनी को लेकर विवाद हो रहा था। एक बस बुहाना सरपंच दशरथ सिंह तंवर की थी। दूसरी बस सुरेंद्र पारीक ढाणी बाढा की थी।
बुहाना सरपंच दशरथ सिंह तंवर एवं उसका भाई जयसिंह दूसरी बस के ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे। तब मैंने कहा कि झगड़ा नहीं कर इसके मालिक को बुलाकर बात कर लो। इस बात से नाराज होकर सरपंच और उसके भाई मारपीर करने लगे। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए बस में बैठी सवारी ने घटना का वीडियो बना लिया तथा उस वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति को कितने बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं।